
IPL 2021: राहुल त्रिपाठी ने मयंक को आउट करने के लिए पकड़ा एक शानदार कैच, तस्वीरें हो रही वायरल- पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जारी आईपीएल के 21वें मैच में पंजाब की बल्लेबाजी पूरी तरह से धराशाई हो गई है. पंजाब की पारी के दौरान राहुल त्रिपाठी ने बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का शानदार कैच पकड़ा.
अग्रवाल ने कृष्णा की गेंद पर छक्का जड़कर 10वें ओवर में स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया लेकिन नारायण की शार्ट पिच गेंद को उठाकर मारने के प्रयास में डीप मिडविकेट पर कैच दे बैठे जिससे पंजाब की वापसी की उम्मीदों को झटका लगा। नारायण ने अगले ओवर में मोएजेस हेनरिक्स (दो) को टर्न लेती गेंद पर बोल्ड किया.
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने अनुकूल पिच पर बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश करके पंजाब किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में सोमवार को यहां नौ विकेट पर 123 रन ही बनाने दिये।
पंजाब की टीम शुरुआती ओवरों में ही अच्छी स्थिति में दिखी और इसके बाद उसने लगातार विकेट गंवाये। टीम अगर तिहरे अंक तक पहुंच पायी तो उसका श्रेय क्रिस जोर्डन को जाता है जिन्होंने अंतिम क्षणों में 18 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 30 रन बनाये।
प्रसिद्ध कृष्णा केकेआर के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 30 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि सुनील नारायण (22 रन देकर दो) और पैट कमिन्स (तीन ओवर में 31 रन देकर दो) ने दो -दो विकेट लिये। युवा शिवम मावी (13 रन देकर एक) और वरुण चक्रवर्ती (24 रन देकर एक) ने भी कसी हुई गेंदबाजी की।














