
PBKS vs MI, IPL 2021: मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मैच आज, जाने पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल-आईपीएल में आज का मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है। पंजाब किंग्स मुंबई इंडियंस के सामने होगी। दोनों टीमें अपना पिछला मैच हार चुकी हैं। पंजाब ने इस सीजन अब तक चार मैच खेली है। इन चार मैचों में उनको 3 मैच में हार मिली है। वहीं, मुंबई इंडियंस ने इस सीजन अब तक 4 मैच खेले हैं। 4 मैचों में टीम को 2 में जीत वहीं, 2 में हार मिली है। आज का मुकाबला चेन्नई में खेला जाना है। आईए आपको बताते हैं कि चेन्नई की पीच कैसी होगी और यहां कितना स्कोर बन सकता है।
कैसी होगी चेन्नई की पिच
चेन्नई के मैदान पर इतने बड़े स्कोर नहीं बने हैं जितने कि वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैचों में बने। पिछले मैच में तो पंजाब किंग्स सिर्फ 120 रन पर आउट हो गई थी। पंजाब को एक बार फिर उसी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि चेन्नई की पिच पर मुबई इंडियंस राहुल चाहर और क्रुणाल पांड्या के स्पिन आक्रमण को सही समय पर आजमाने की तैयारी मेंं रहेगी। अब तक इस सीजन में यहां पर खेले 8 मैचों में 5 बार वो टीम जीती है जिसने पहले बल्लेबाजी की है।
– मुंबई इंडियंस VS रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 159/9, 160/8
– कोलकाता VS हैदराबाद – 187/6, 177/5
– मुंबई VS कोलकाता – 152, 142/7
– बैंगलोर VS हैदराबाद – 149/8, 143/9
– मुंबई VS हैदराबाद – 150/5, 137
– बैंगलोर VS कोलकाता – 204/4, 166/8
– दिल्ली VS मुंबई – 137/9, 138/4
– पंजाब VS हैदराबाद – 120, 121/1
आज कैसा होगा चेन्नई का मौसम (23 अप्रैल, शुक्रवार)
चेन्नई में अब धीरे-धीरे गर्मी बढ़ती दिख रही है। आज उमस 64 प्रतिशत रह सकती है। आसमान में बादल रहेंगे लेकिन बारिश के आसार नहीं हैं। दिन काफी गर्म रहने वाला है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेंटीग्रेड रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की उम्मीद है। शाम को बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम के तेज गेंदबाजों को गेंद ग्रिप करने में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।














