IPL 2022 के 24वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने शानदार मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को हरा दिया। गुजरात ने राजस्थान के खिलाफ 37 रनों की बड़ी जीत हासिल की। अब गुजरात अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गया है। इस जीत में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या का सबसे बड़ा रोल रहा और इस वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने राजस्थान के ऊपर मिली जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
गुजरात के नाम हुआ बड़ा स्कोर
राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला इस मैच में लिया। गुजरात की शुरूआत अच्छी नहीं रही और दो विकेट जल्दी गंवा दिए। इसके बाद टीम को पांड्या और अभिनव ने संभाला। पांड्या ने 87 रनों की जबरदस्त पारी खेली। अंत में डेविड मिलर ने भी तेजतर्रार 31 रन बनाए। गुजरात ने 192 रन का अच्छा स्कोर बनाया। जवाब में खेलते हुए राजस्थान को जोस बटलर ने अच्छी शुरूआत दिलाई। बटलर ने 54 रन बनाए लेकिन उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। इस तरह राजस्थान 20 ओवर में 155 का स्कोर ही बना पाई।
हार्दिक पांड्या ने कहा- जीत हमेशा शानदार होती है
मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि, जीत हमेशा शानदार होती है। काफी लंबे समय से मैंने बैटिंग नहीं की थी। इस बार मुझे सही मौका मिला। मैंने इस बार लय प्राप्त की और मैंने अपनी पारी को लेकर योजना तैयार की। मेरी वजह से अन्य लोगों को भी खुलकर खेलने का मौका मिला। टीम अच्छा खेल रही है और कप्तानी हमेशा फन होती है। मैं चाहता था कि सभी खुश रहें और ये ही चीज टीम के लिए अच्छा काम कर रही है।