IPL 2022 and Yuzvendra Chahal । यूजवेंद्र चहल के लिए अभी तक आईपीएल 2022 किसी सपने से कम नहीं रहा है। वह इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप पर धाक जमाए हुए हैं। उन्होंने अभी तक इस सीजन में 11 मैचों में 7.25 की औसत से 22 विकेट लेकर दूसरी टीमों की नींद उड़ा दी है। बता दें कि आज आईपीएल में दो मुकाबले हुए जहां यूज़वेंद्र चहल ने पंजाब किंग्स के सामने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके।
पंजाब किंग्स के खिलाफ 3 विकेट लेने के बाद वह राजस्थान की तरफ से आईपीएल में नया कीर्तिमान स्थापित करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने क्या रिकॉर्ड बनाया है और उन्होंने किस दिग्गज को पीछे छोड़ा है, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर।
एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर चहल आईपीएल में राजस्थान के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। आपको बता दें इससे पहले श्रेयस गोपाल ने साल 2019 के आईपीएल संस्करण में 20 विकेट लिए थे। इसके अलावा उन्होंने राजस्थान के ही पूर्व दिग्गज स्पिनर और हाल में ही दुनिया को अलविदा कहने वाले शेन वॉर्न को भी पीछे छोड़ दिया।
शेन वॉर्न ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए एक सीजन में 19 विकेट झटके थे। लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ, आज के मैच में 3 विकेट लेकर यूजवेंद्र चहल ने इस दिग्गज खिलाड़ी को भी पीछे छोड़ दिया है और वह राजस्थान की तरफ से आईपीएल में सबसे ज्यादा एक सीजन में विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अभी उनका यह आंकड़ा और बढ़ेगा क्योंकि अभी तक उन्होंने कुल 11 मैच ही खेले हैं।
राजस्थान के सामने 190 रनों का लक्ष्य रखा
वही आपको मैच का हाल बताएं तो पंजाब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और राजस्थान के सामने जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में राजस्थान ने 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच में राजस्थान ने पंजाब को छह विकेट से हराया था।