IPL 2023 : वॉर्नर बन सकते है दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान, यह प्लेयर बनेगा विकेटकीपर!

नई दिल्ली (ईएमएस)। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के कार हादसे में घायल होने के कारण अब वह आईपीएल के 16 वें सत्र से बाहर हो गये हैं। ऋषभ आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान भी है। उनके नहीं खेलने के कारण अब फ्रेंचाइजी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को टीम की कमान दे सकती है।

वार्नर ने पहले भी टी20 लीग की कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने खिताब जीता था। वहीं वॉर्नर के अलावा दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया या बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान में से किसी एक को भी कप्तानी का अवसर मिल सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार टीम में दूसरे विकेटकीपर के लिए फिल सॉल्ट भी हैं पर वे विदेशी खिलाड़ी हैं। नियमों के अनुसार अंतिम ग्यारह में केवल 4 ही विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है।

ऐसे में सरफराज खान को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके अलावा बंगाल के अभिषेक पोरेल को भी विकेटकीपर के तौर पर रखा जा सकता है। वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श का खेलना भी तय है। ऐसे में सॉल्ट को टीम में जगह मिलना संभव नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें