आईपीएल -2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में राजस्थान रॉल्स द्वारा वैभव सूर्यवंशी को खरीदे जाने के बाद उनकी उम्र को लेकर विवाद हो रहा है। बिहार के 13 वर्षीय क्रिकेट वैभव सूर्यवंशी पर उम्र को लेकर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लग रहा है। इस सभी आरोपों को लेकर अब वैभव के पिता ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वह किसी भी तरह के एज टेस्ट के लिए तैयार हैं।
13 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा है। जिसके बाद उनकी उम्र को लेकर सवाल उठने लगें। वैभव की उम्र 15 साल होने के विवाद पर उनके पिता संजीव सूर्यवंशी ने यह सही नहीं है, वह 15 साल के नहीं हैं। उनके पिता ने आगे कहा, “जब वह साढ़े 8 साल का था, तो उसने पहली बार ‘बीसीसीआई बोन’ टेस्ट दिया था। वह पहले ही भारत के लिए अंडर-19 खेल चुका है। हमें किसी से डर नहीं है। वह फिर से ‘एज टेस्ट’ से गुजर सकता है।”
बता दें कि वैभव सूर्यवंशी का जन्म बिहार के समस्तीपुर जिले में हुआ है। उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था इसलिए उनके पिता वैभव को उ नेट प्रैक्टिस कराते थे। वैभव जब पांच साल के ही थे तभी से ही उनके पिता ने घर पर ही नेट लगवाकर उन्हें क्रिकेट की प्रैक्टिस कराने लगे थे। इसके बाद वैभव का दाखिला समस्तीपुर की क्रिकेट एकेडमी में करवा दिया। फिर वैभव ने पटना के जीसस एकडेमी में मनीष ओझा से ट्रेनिंग ली।