नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा स्वदेश लौटेंगे। रबाडा पिछले कुछ दिनों से पीठ दर्द से पीड़ित हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी विश्व कप से पहले एहतियात के तौर पर उन्हें वापिस बुलाया है।
🚨 ANNOUNCEMENT 🚨@KagisoRabada25 to miss the rest of our season after being recalled by Cricket SA for precautionary reasons ahead of the World Cup.#ThankYouKagiso #ThisIsNewDelhi #DelhiCapitals pic.twitter.com/eUARj0i2Mv
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) May 3, 2019
23 वर्षीय रबाडा ने आईपीएल के इस सत्र में 12 मैचों में 25 विकेट लिए हैं। स्वदेश रवानगी से पहले रबाडा ने कहा कि टूर्नामेंट के इस चरण में दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ना उनके लिए वास्तव में बहुत कठिन है। विश्व कप अब सिर्फ कुछ ही दूर है, इसको देखते हुए उनके स्वेदश लौटने का फैसला सामूहिक रूप से लिया गया। आईपीएल का यह सत्र उनके लिए जबरदस्त रहा। उन्होंने कहा, ‘मैं मानता हूं कि हमारी टीम ट्रॉफी जीत सकती है।
‘ दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोटिंग ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि रबाडा हमें टूर्नामेंट के इस चरण में छोड़ कर जा रहे हैं, लेकिन मुझे टीम पर पूरा भरोसा है और यकीन है कि इस टीम के प्रत्येक सदस्य प्ले ऑफ में अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।’ दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2019 के प्ले ऑफ में जगह बना ली है और दिल्ली की टीम अपने आखिरी लीग मैच में 4 मई को फिरोजशाह कोटला में राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी।