
– रोज होते हंै लाखों के बारे न्यारे, बाॅल पर लगता है सट्टा
प्रवीण पाण्ड़ेय/मुकेश चतुर्वेदी
मैनपुरी/कुरावली – नगर में शाम होते ही जगह जगह आईपीएल सट्टे की दुकानें संचालित होने लगती हैं। आईपीएल में सट्टा लगाने वाले इतने शातिर हो गए हंै कि अब वह फोन पर ही दांव लगाने लगे हैं। नगर में रोज ही नगर की विभिन्न जगहांे पर संचालित दुकानों पर आईपीएल सट्टे में रोज ही लाखों रुपए के बारे न्यारे हो रहे हैं। आईपीएल सट्टे पर कार्रवाई के नाम पर पुलिस की कार्रवाई भी शून्य है।
रोज देर शांय जैसे ही आईपीएल मैच शुरु होता है। वैसे ही सटोरिए भी अपना काम शुरु कर देते हंै। नगर में आईपीएल सट्टा बड़े पैमाने पर नगर के मोहल्ला सुजरई और सदर बाजार व गल्ला मंडी में रोज चलता है। सदर बाजार की कुछ चुनिंदा दुकानों के भीतर तो रोज ही आईपीएल मैच की गेंद फिकने के साथ ही दांव लगते हंै। यह दांव एक बाॅल पर हजारांे रुपए के होते हंै। वहीं मोहल्ला सुजरई में भी आईपीएल सट्टे में नगर की सबसे महफूज जगह मानी जाती है क्यों एक बार सदर बाजार में पुलिस की कार्रवाई होने के बाद सदर बाजार सटोरिओं के लिए खतरा बना रहता है। वहीं गल्लामंडी भी महफूज जगह है यहां पर भी रोज हजारों रुपए के गेंद फिंकने पर दांव लगते हंै। वैसे भी नगर को सट्टे की सबसे बड़ी मंडी कहा जाए तो गलत नहीं होगा क्यों कि नगर में सटोरिओं को पुलिस का भय बिल्कुल नहीं है। क्योंकि सट्टे के नाम पर पुलिस कुछ करती ही नहीं है। पिछले कुछ महीनों में सट्टे पर पुलिस की कार्रवाई शून्य रहीं हैं। जब कि नगर में रोज लाखों रुपए का सट्टा होता है।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट










