IPL 2022, DC vs LSG । आईपीएल 2022 का 15वां मुकाबला आज लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच शाम 7.30 डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा। दोनों टीम आईपीएल के 15वें सीजन में पहली बार एक दूसरे के सामने होगी। दिल्ली इस सीजन में अब तक दो मैच खेले है। जिसमें एक में जीत और एक में हार मिली है। वहीं लखनऊ ने तीन मुकाबले खेले है।
पहले में हार का सामना करना। इसके बाद लगातार मैच में जीत दर्ज की है। लखनऊ जीत की हैट्रिक तो दिल्ली दूसरी जीत के लिए कल मैदान में उतरेगी। गुजरात और लखनऊ टीम के पास धाकड़ खिलाड़ियों की फौज है, ऐसे में दोनों के बीच रोमांच मुकाबला होने वाला है।
डेविड वार्नर के साथ से दिल्ली को मिलेगी मजबूती
आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी आईपीएल के लिए उपलब्ध होंगे। दिल्ली कैपिटल्स से आक्रामक बल्लेबाज डेविड वार्नर जुड़ेंगे। दिल्ली के सहायक कोच शेन वाटसन ने मैच से एक दिन पहले कहा कि डेविड वार्नर क्वारंटीन से बाहर आ गए हैं इसलिए वह निश्चित तौर पर अगले मैच में सेलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे। दिल्ली की टीम में डेविड वार्नर को टिम सीफर्ट की जगह शामिल किया जाएगा।
लखनऊ से जुड़ेंगे आलराउंडर मार्कस
वहीं, लखनऊ की टीम से आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस शामिल हो रहे है। स्टोइनिस लखनऊ की टीम में एंड्रयू टाई या इविन लुईस की जगह लेंगे। अभी उनके एंड्रयू टाइ की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना अधिक है।
हेड टू हेड में गुजरात-लखनऊ
आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइनट्स फ्रैंचाइजी पहली बार खेल रही है। ऐसे में यह पहला मौका होगा जब लखनऊ सुपर जाइनट्स और दिल्ली कैपिटल्स एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेगी। इस समय दोनों टीमों के संतुलनन नजर आ रही है। पिछले मैचों की बात की जाए तो लखनऊ का पलड़ा दिल्ली पर भारी नजर आता है, क्योंकि दिल्ली ने अपनी एक जीत बड़ी मशक्कत के बाद हासिल की थी।
दोनों टीमों की ये है संभावित प्लेइंग-XI
लखनऊ सुपर जाइनट्स (LSG) : केएल राहुल (कप्तान), क्विटंन डिकॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हु्ड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या,जेसन होल्डर, एंड्रयू टाई, रवि बिश्नोई, आवेश खान।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) : पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, यश ढुल, ऋषभ पंत(कप्तान/विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।