आईपीएल ने विकसित किया तरल नैनो यूरिया

विश्व में पहली बार तरल पदार्थ में यूरिया उपलब्ध

जरवल/बहराइच। इंडियन पोटाश लिमिटेड की फर्टिलाइजर्स डिवीजन ने विश्व में पहली बार तरल यूरिया विकसित किया है इससे जहां किसानों को महंगी यूरिया खरीदने से छुटकारा मिलेगा वहीं फसलों के अधिक पैदावार में भी कामयाबी मिलेगी। इस नैनो यूरिया की पहली खेप शुक्रवार को आईपीएल शुगर मिल जरवल रोड में स्थित आईपीएल फर्टिलाइजर्स गोदाम में भेजी गई तथा गन्ना किसान अल्ताफ रजा व अवधेश शर्मा के गन्ने के खेत में इसका डेमो परीक्षण किया गया।
  इंडियन पोटाश लिमिटेड की चीनी मिल जरवलरोड में शुक्रवार को किसानों को आईपीएल खाद डिवीजन द्वारा तरल पदार्थ में विकसित नैनो यूरिया के प्रयोग के लिए किसानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता आईपीएल की प्रदेश इकाई लखनऊ के विपणन प्रबंधक डॉ धर्मेंद्र ताल्यान ने बताया कि किसानों के लिए यह तरल नैनो यूरिया वरदान साबित हुई है इस के छिड़काव से तत्काल पौधों के फ्लोएम के द्वारा तनु तक इसका असर पहुंच जाता है तथा फसलों का ग्रोथ शुरू हो जाता है जरवल चीनी मिल गई कई प्रमुख टी एस राणा ने बताया कि विश्व में पहली बार नई टेक्नोलॉजी के द्वारा तरल पदार्थ में यूरिया विकसित की गई है जो किसानों के लिए अत्यंत लाभप्रद है किसान गन्ना बुवाई के 50 दिवस के बाद इसका छिड़काव कर सकते हैं जिससे यह पौधों में पूरी तरह से तन्हा से लेकर जड तक अपना असर दिखाती है प्रशिक्षित किए गए किसानों को गन्ना किसान अल्ताफ रजा व डॉक्टर अवधेश शर्मा के गन्ने के खेत में गौरव भारद्वाज के द्वारा डेमो परीक्षण कराया गया जिसका सकारात्मक रिजल्ट प्राप्त हुआ।
इस मौके पर यूनिट के पदाधिकारियों में इंजीनियरिंग हेड गोपाल त्यागी,अकाउंट हेड एके चतुर्वेदी,प्रोडक्शन हेड अरविंद देशवाल, उप गन्ना प्रबंधक सीपी सिंह आईटी हेड दीपक सिंह, अनिल कुमार मिश्रा गुरबिलास वर्मा आसाराम वर्मा मंगल देव यादव निर्मल पांडे आदि मौजूद रहे l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक