
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (75 रन) की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत चेन्नई ने इंडियन टी-20 लीग के 12वें मुकाबले में राजस्थान को आठ रन से हराकर इस सीजन में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी और मैच हार गई। चेन्नई के 175 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। रहाणे के बाद संजू सैमसन भी महज 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें तीसरे ओवर की अंतिम गेंद पर दीपक चाहर ने रैना के हाथों कैच कराया।
No debating this decision – Thala @msdhoni's unbeaten 75 meant that he was awarded Man of the Match for #CSKvRR#VIVOIPL pic.twitter.com/HOdqEXqgHu
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2019
अगली ही गेंद पर जोस बटलर 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद राजस्थान का स्कोर 14 रन पर 3 विकेट हो गया। यहां से स्टीव स्मिथ की राहुल त्रिपाठी के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिशें जारी है। इसके बाद इमरान ताहिर ने 13.2 ओवर में स्टीव स्मिथ (28) को स्थानापन्न खिलाड़ी डार्सी शॉर्ट के हाथों कैच आउट कराकर राजस्थान को पांचवा झटका दिया। 16.2 ओवर में राज्थान को छठा विकेट गिरा।शार्दुल ठाकुर ने कृष्णप्पा गौतम (9) को कवर में तैनात सुरेश रैना के हाथों कैच आउट कराकर डगआउट भेजा।
In the sweltering heat 🔥 of Chennai, Captain Cool and his team kept a cool head and were rewarded for it 😇 #CSKvRR #VIVOIPL pic.twitter.com/1nQwUuroKm
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2019
छठे विकेट के लिए गौतम और स्टोक्स के बीच 26 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद 19.1 ओवर में बेन स्टोक्स के रूप में राजस्थान को सातवां झटका लगा। ब्रावो ने स्टोक्स को रैना के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने 26 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 46 रन की शानदार पारी खेली। इसी ओवर की पांचवीं गेदं पर ब्रावो ने श्रेयस गोपाल (0) को इमरान ताहिर के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। इससे पहले राजस्थान के खिलाफ टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने रैना (36 रन) और धोनी (75 रन) की सधी हुई बल्लेबाजी की बदौलत 175 रनों का स्कोर खड़ा किया।

छक्के की बात करें, तो आईपीएल में धोनी के नाम अब तक 191 छक्के हो चुके हैं. इस लिस्ट में 302 छक्कों के साथ क्रिस गेल टॉप पर काबिज हैं. एबी डिविलियर्स 193 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. एमएस धोनी 191 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. सुरेश रैना (187), रोहित शर्मा (185) और विराट कोहली (177) क्रमश: चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं.
The moment we were all waiting for, the Imran Tahir celebration 🕺🕺#VIVOIPL pic.twitter.com/nXHqX7CZ5N
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2019
आईपीएल में सर्वाधिक छक्के
1. क्रिस गेल, 114 पारियां- 302 छक्के
2. एबी डिविलियर्स, 132 पारियां- 193 छक्के
3. महेंद्र सिंह धोनी, 160 पारियां- 191 छक्के
4. सुरेश रैना, 175 पारियां- 187 छक्के
5. रोहित शर्मा, 171 पारियां- 185 छक्के