IPL : सीट को लेकर आपस में भिड़ा IPS और IT अफसर का परिवार, थाने पहुंचा मामला तो लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

IPS and IT Officer families Fight IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में 3 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले के दौरान एक अप्रिय घटना सामने आई। आरसीबी ने सीएसके को दो रन से हराकर मैच जीत लिया, लेकिन मैच देखने पहुंचे दो हाई-प्रोफाइल परिवारों के बीच हुई झड़प ने खेल के उत्साह को फीका कर दिया।

घटना स्टेडियम के वीआईपी बॉक्स में हुई, जहां एक आईपीएस अधिकारी और एक आयकर (आईटी) अधिकारी अपने परिवारों के साथ मैच देखने आए थे। जानकारी के अनुसार, दोनों परिवारों के बीच बैठने की सीटों को लेकर विवाद शुरू हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि मामला स्टेडियम के बाहर से सीधा पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया।

आईपीएस अधिकारी के परिवार ने आयकर आयुक्त के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें धमकी देना, यौन उत्पीड़न और शील भंग करना शामिल है। इन आरोपों के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले