आईपीएल : आग बबूला हुए विराट, बोले-ये आईपीएल हैं, क्लब क्रिकेट नहीं जहां अंपायर गलतियां करें

Image result for विराट आईपीएल

बेंगलुरू कप्तान विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद मैदानी अंपायर पर बरसते हुये कहा कि वे आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेल रहे हैं जहां अंपायरों की गलतियों की गुंजाइश नहीं है।
दरअसल बेंगलुरू की टीम को मुंबई के खिलाफ 187 रन का लक्ष्य मिला था जिसके जवाब में मेजबान टीम ने पांच विकेट पर 181 रन बनाये और उसे करीब से मात्र छह रन से शिकस्त झेलनी पड़ी जिसमें मैदानी अंपायर रवि का विराट की टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा जब उनसे एक नो बॉल का निर्णय छूट गया।