इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को चार विकेट से हरा दिया। राजस्थान ने अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 151 रन बनाए और चेन्नई के सामने 152 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में चेन्नई ने कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी(58) और अंबाती रायडू(57) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत चार विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ ही धोनी ने बतौर कप्तान आईपीएल में 100वीं जीत दर्ज की। धोनी ने आईपीएल के 166 मुकाबलों में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 100 मुकाबलों में जीत दर्ज की। चेन्नई के लिए रवीन्द्र जडेजा ने भी इस मुकाबले में एक खास उपलब्धि हासिल की। जडेजा ने इस मुकाबले में दो विकेट लेकर आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे किये।
इस बीच बताते चले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आचार संहिता के उल्लंघन के दोषी पाए गए हैं. जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के बाद धोनी पर आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के तहत धोनी ने लेवल 2 का अपराध स्वीकार कर लिया है. अनुच्छेद 2.20 खेल भावना के विपरीत आचरण से जुड़ा है.
दबाव भरे हालात में भी बर्फ से ठंडे रहने वाले एमएस धोनी को बहुत कम मौकों पर आपा खोते देखा गया होगा. लेकिन, परिस्थितियां ऐसी भी आई जब धोनी को भी मैदान पर आगबबूला होते देखा गया. दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोमांचक मैच में अंपायर ने आखिरी ओवरों में ऐसी गलती कर दी, जिसके कारण उन्हें धोनी के गुस्से का शिकार होना पड़ गया.
When MS Dhoni lost his cool https://t.co/8EbqKzleXR via @ipl
— Bishwa Mohan Mishra (@mohanbishwa) April 12, 2019
हुआ यूं कि मैच के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी के आउट होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 3 गेंदों में 8 रनों की दरकार थी. धोनी के आउट होने के बाद मिशेल सेंटनर बल्लेबाजी के लिए आए. उस समय राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज बेन स्टोक्स गेंदबाजी कर रहे थे. बेन स्टोक्स ने इस ओवर की चौथी गेंद मिशेल सेंटनर को डाली जिस पर उन्होंने दौड़ कर 2 रन ले लिए.
When MS Dhoni lost his cool https://t.co/8EbqKzleXR via @ipl
— Bishwa Mohan Mishra (@mohanbishwa) April 12, 2019
Snatching victory from the jaws of defeat. What a win this for @ChennaiIPL 👏👏 pic.twitter.com/UDnSqlaGna
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2019
तभी बेन स्टोक्स की इस गेंद को मैदानी अंपायरों ने पहले तो नोबॉल दिया, लेकिन फिर तुरंत ही वह फैसला वापस भी ले लिया. इस फैसले के बाद धोनी इतने नाराज हो गए कि वह मैदान में घुस आए और बीच मैदान पर अंपायरों के साथ उनकी कहासुनी हुई.
इस गेंद पर बावल इसलिए हुआ क्योंकि चेन्नई का कहना था कि यह गेंद कमर से ऊपर थी इसलिए नो बॉल करार दी जानी चाहिए थी. इसी कारण धोनी भी मैदानी अंपायरों से बहस करने के लिए मैदान पर आ गए. लेकिन अंपायरों ने फैसला नहीं बदला. पांचवीं गेंद पर सैंटनर ने दो रन लिए. आखिरी गेंद पर जीतने के लिए चार रन की जरूरत थी यहां अगली गेंद वाइड हो गई. अब आखिरी गेंद पर तीन रन की दरकार थी सेंटनर ने आखिरी गेंद पर छक्का मार अपनी टीम को जीत दिलाई.
152 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत निराशाजनक रही। पहले ओवर की चौथी गेंद पर धवल कुलकर्णी ने सलामी बल्लेबाजी शेन वॉटसन को क्लीन बोल्ड कर दिया। वॉटसन बिना खाता खोले पैवेलियन लौटे। इसके कुछ ही देर बाद चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर सुरेश रैना चार रन के व्यक्तिगत स्कोर पर रनआउट हो गए।
रैना के रूप में मेहमान टीम को दूसरा झटका लगा। यहां से चेन्नई की पारी थोड़ी लड़खड़ाई। वॉटसन और रैना के आउट होने के बाद फाफ डु प्लेसि भी ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सके। चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर जयदेव उनादकट ने फाफ को डीप मिडविकेट पर तैनात राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच आउट कराया और चेन्नई को तीसरा झटका दिया। फाफ ने 7 रन बनाए। फाफ के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए केदार जाधव को जोफ्रा आर्चर ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। जाधव भी मात्र 01 रन बनाकर डगआउट लौटे। यहां से अंबाती रायडू और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पारी को संभाला। दोनों ने चेन्नई के स्कोर को 113 के पार पहुंचाया, लेकिन 17.4 ओवर में बेन स्टोक्स ने रायुडू को श्रेयस गोपाल के हाथों कैच आउट कराकर चेन्नई को पांचवां झटका दिया।
रायुडू ने 47 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। पांचवें विकेट के लिए रायुडू और धोनी के बीच 95 रनों की साझेदारी हुई। आखिरी के दो ओवरों में चेन्नई को जीत के लिए 30 रन चाहिए थे। धोनी के साथ नए बल्लेबाज रविन्द्र जडेजा क्रिज पर थे। 19वें ओवर में 12 रन बने। अब आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे। इस बीच आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी आउट हो गए।
धोनी को बेन स्टोक्स ने पैवेलियन भेजा। धोनी ने 58 रन की शानदारी पारी खेली। इसके बाद मिचेल सैंटनर ने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर चेन्नई को जीत दिला दी। जडेजा 9 रन और सैंटनर 10 रन बनाकर नाबाद लौटे। राजस्थान की तरफ से बेन स्टोक्स ने दो विकेट लिया। जबकि जोफ्रा आर्चर, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट लिया।