
ISI Agents In India : शामली में कैराना निवासी संदिग्ध आतंकवादी इकबाल काना पाकिस्तान में बैठे-बैठे आईएसआई के लिए युवाओं की फौज तैयार कर रहा है। यूपी से पकड़े गए आईएसआई एजेंट ने पूछताछ में बताया कि हाफिज सईद के इशारे पर इकबाल सिद्दिकी मायावी रूप धर लेता है।
जानकारी के अनुसार, वह 1996 से फरार है और अब भारत आने का प्रयास कर रहा है। उसने अपना नाम बदलकर इकबाल सिद्दीकी कर लिया है और इस नाम से पाकिस्तान का एक वैध पहचान पत्र भी बनवाया है।
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि इकबाल ने पाकिस्तानी आईडी का इस्तेमाल कर पासपोर्ट बनाने की तैयारी की है। इस संबंध में एक पाकिस्तानी दस्तावेज नोमान के पास से बरामद हुआ है, जिसमें उसकी पहचान इकबाल सिद्दीकी के रूप में की गई है। यह दस्तावेज उसकी जासूसी गतिविधियों का संकेत भी देता है।
जानकारी के अनुसार, इकबाल काना का संबंध 1985 में पंजाब के रास्ते पाकिस्तान से जुड़ा था। वह जल्द अमीर बनने की लालच में नकली नोट, हथियार और सोने की तस्करी में भी संलिप्त रहा है। इससे पहले, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कैराना निवासी नोमान को पानीपत से पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए गिरफ्तार किया गया था।
उल्लेखनीय है कि इकबाल काना का नाम कई बार गिरफ्तारी के दौरान सामने आया है। उसके पाकिस्तान में बैठकर युवाओं को आतंकवादी गतिविधियों के लिए तैयार करने की खबरें भी मिली हैं। पुलिस और खुफिया एजेंसियां उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं और उसकी भारत में प्रवेश के प्रयासों को रोकने के लिए सतर्क हैं।
यह भी पढ़े : झाँसी में हैवानियत! युवक के चेहरे पर कालिख पोती, चप्पलों से पीटा, मुर्गा बनाया, VIDEO वायरल