देशभर में प्याज की बढ़ती कीमत से हर कोई बेहाल है। इसने आम आदमी के रसोईघर का स्वाद बिगाड़ने के साथ ही उसकी जेब ढीली कर दी है। वहीं संसद में भी इसे लेकर काफी हंगामा हुआ। देशभर में औसतन 120 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज मिल रहा है।
इसे लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से जब सवाल किया गया तो उन्होंने सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया और भागकर अपने हेलीकॉप्टर में जाकर बैठ गयी।
दरअसल भाजपा की स्टार प्रचारक कही जाने वाली स्मृति ईरानी झारखंड के विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचीं। जब उनसे मीडिया ने सवाल पूछा कि प्याज की बढ़ती कीमत पर झारखंड चुनाव में भाजपा को कितना फायदा या नुकसान होगा? यह सुनने के बाद वह उल्टे पांव चलते हुए हेलिकॉप्टर में जा बैठीं।
वहां पर भी जब उनसे सवाल किया गया तो उन्हें इसका कोई जवाब नहीं सूझा और उन्होंने हेलिकॉप्टर का दरवाजा बंद कर दिया।
बता दें की स्मृति ईरानी से जब उन्नाव की घटना पर सवाल किया गया, उसपर भी वह चुप्पी साध ली। वह झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित करने के लिए पहुंची थीं। वहीं मंत्री साहिबा का जुबान विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर खूब चला लेकिन देश की असल मुद्दे जिसको लेकर लोग परेशान है उसपर एक शब्द नहीं बोला गया।
आपको बता दें की बोकारो जिले के गोमिया विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ईरानी ने इशारों-इशारों में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक और उनकी पत्नी और गोमिया की विधायक को चोर कहा। लेकिन अपनी बीजेपी सरकार की वजह से बेहाल देश की जनता के सवालों पर गूंगी बनी रहीं।