अपना शहर चुनें

मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन

भास्कर समाचार सेवा

रामपुर। मंगलवार को भाकियू लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में संगठन के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तहसील मिलक परिसर में एकत्रित हुए और अतिवृष्टि तथा सूखे से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी मिलक को 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष लालाराम गंगवार ने कहा किसान पिछले कई वर्षों से सूखा बाढ़ ओलावृष्टि तथा अति वर्षा से प्रभावित है लेकिन सरकार और प्रशासन किसान की कोई मदद नहीं कर रहे अब सरकार और प्रशासन लेखपालों से नुकसान का आकलन कराने की बात कर रहे हैं जबकि इस समय आकलन की आवश्यकता ही नहीं है हर किसान की सभी तरह की फसलें बर्बाद हो गई हैं ऐसे में सरकार को चाहिए कि प्रत्येक किसान को 1 लाख रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दे और पिछला बकाया बिजली बिल और कर्जा माफ करे प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में दानिश खान, मुसर्रत अली, शराफत अली, महीपाल सिंह गंगवार, कांता प्रसाद गंगवार, अकील अहमद, अनवर अली, भानु प्रताप गंगवार, बालक राम आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन