J&K: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मारा गया ISJK के कमांडर इशफाक सोफी

सांकेतिक तस्वीर

जम्‍मू-कश्‍मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है. बताते चले  सेना  और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट जम्मू एंड कश्मीर (ISJK) के कमांडर इशफाक अहमद सोफी को मार गिराया. जानकारी के अनुसार सेना ने जिस आतंकी को मार गिराया है उसका नाम इशफाक सोफी है.  जाकिर मूसा के अलावा इशफाक अहमद सोफी  कश्मीर में आईएसजेके का बड़ा कमांडर था.  उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि सेना को आशीपोरा इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सेना ने पूरी प्‍लानिंग के साथ इलाके को घेर लिया. बता दें कि इससे पहले शोपियां के अदखेरा इलाके में स्थित इमाम साहिब में सेना की आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी। इस एनकाउँटर में हिजबुल का शीर्ष कमांडर तारिक मौलवी ढेर हो गया था.

मिली जानकारी के मुताबिक बता दे आतंक कमांडर इशफाक सोफी साल 2015 में हरकत-उल-मुजाहिदीन आतंकी संगठन से जुड़ा था. इसके बाद साल 2016 में वह हरकत-उल-मुजाहिदीन को छोड़कर आईएसजेके आतंकी संगठन में शामिल हो गया था. सूत्रों के मुताबिक   उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि सेना को आशीपोरा इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सेना ने पूरी प्‍लानिंग के साथ इलाके को घेर लिया.

आतंकियों ने जब खुद को घिरा देखा, तब सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी है. सूत्रों की मानें तो करीब चार आतंकी छिपे हुए हैं. इस ऑपेरशन में सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी की टीम लगी हुई है. बता दें कि आईएसजेके का बड़ा कमांडर जाकिर मूसा अभी भी सुरक्षाबलों की पकड़ से दूर है. पिछले दिनों उसके पंजाब में छुपे होने की खुफिया रिपोर्ट आई थी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें