इमरान खान की हत्या की आशंका के चलते इस्लामाबाद पुलिस ने घर के बाहर बढ़ाई चौकसी

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या की आशंकाओं के चलते उनके आवास की सुरक्षा तगड़ी कर दी गई है। अफवाहें उड़ रही हैं कि खान की हत्या की साजिश रची गई है। शनिवार को इस्लामाबाद पुलिस विभाग ने कहा कि इमरान खान के आवास बानी गाला के आसपास के इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सत्ता से बेदखल हो चुके इमरान पहले भी कई बार दावा कर चुके हैं कि उनकी हत्या की साजिश रची गई है। खान ने कहा था कि एक वीडियो में उन्होंने सजिशकर्ताओं का खुलासा है जो उनकी मौत के बाद सामने आएगा। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि इस्लामाबाद में धारा 144 पहले से लागू है और जमावड़ों पर बैन लगा दिया गया है। इस्लामाबाद पुलिस ने अपने ट्वीट में कहा, ‘पीटीआई चेयरमैन इमरान खान की बानी गाला में संभावित वापसी को देखते हुए आवासीय परिसर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। हालांकि अब तक इस्लामाबाद पुलिस को इमरान खान की टीम की ओर से उनकी वापसी की कोई पुख्ता खबर नहीं मिली है।’

पुलिस ने ट्वीट में कहा, ‘बानी गाला में विशेष सुरक्षा तैनात कर दी गई है। बानी गाला में मौजूद लोगों की सूची अभी तक पुलिस को मुहैया नहीं कराई गई है। इस्लामाबाद में धारा 144 लागू है और जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुसार किसी भी तरह के जमावड़े की अनुमति नहीं है।’ पुलिस ने कहा, ‘इस्लामाबाद पुलिस कानून के मुताबिक इमरान खान को पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी और इमरान खान की सुरक्षा टीमों से भी सहयोग की उम्मीद करती है।’

इमरान खान के भतीजे हसन नियाजी ने कहा कि अगर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के चीफ को कुछ हुआ तो इसे पाकिस्तान पर हमला माना जाएगा। इससे पहले फवाद चौधरी ने कहा था कि इमरान रविवार को इस्लामाबाद लौट सकते हैं। चौधरी ने अप्रैल में दावा किया था कि इमरान खान की हत्या की साजिश रची गई है और उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। पीटीआई नेता फैसल वावदा ने भी दावा करते हुए कहा था कि इमरान खान की हत्या की साजिश रची गई है क्योंकि उन्होंने ‘देश को बेचने’ से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘खान को इस्लामाबाद परेड ग्राउंड में अपनी रैलियों के दौरान बुलेटप्रूफ शीशे के भीतर रहने की सलाह दी गई है। लेकिन हमेशा की तरह वह कहते हैं कि मेरी मौत तब आएगी जब अल्लाह की मर्जी होगी। आप चिंता न करें।’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक