Israel-Hezbollah War:  नेतन्याहू ने दी थी लेबनान में पेजर अटैक की मंजूरी, हमले के 54 दिन बाद….

 नई दिल्ली। लेबनान में 17 सितंबर को हुए पेजर धमाकों में दर्जनों लोग मारे गए थे, जबकि हजारों घायल हुए थे। इन हमलों को किसने करवाया था इस पर से अब सस्पेंस खत्म हो गया है। इजरायल ने इन सीरियल ब्लास्ट की जिम्मेदारी ले ली है। हमले के 54 दिन बाद इजरायली पीएम नेतन्याहू ने माना कि उन्होंने ही हमले के ऑर्डर दिये थे।

पीएम के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि रविवार को हुई कैबिनेट बैठक में PM नेतन्याहू ने पुष्टि की कि उन्होंने ही लेबनान में पेजर अटैक की हरी झंडी दी थी। हालांकि ओमर ने विस्तार से इस अटैक की जानकारी नहीं दी।

इजरायल के स्थानीय अखबार टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, बैठक में नेतन्याहू ने कहा, डिफेंस एजेंसी और सीनियर अधिकारी पेजर अटैक और हिजबुल्लाह के तत्कालीन चीफ नसरल्लाह को ढेर करने के ऑपरेशन के खिलाफ थे। विरोध के बावजूद मैंने हमले के डायरेक्ट ऑर्डर दिए। 

बता दें कि 17 सितंबर को सिलसिलेवार हुए पेजर धमाकों में हिजबुल्लाह से जुड़े लगभग 40 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं इन हमलों में तीन हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इस हमले के 10 दिन बाद यानी 27 सितंबर को नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र में भाषण देने के बाद अपने होटल रूम से लेबनान में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 80 टन बम से हमला करने का ऑर्डर दिया था। इस हमले के 20 घंटे बाद हिजबुल्लाह की ओर से उनके के मारे जाने की पुष्टि की थी। 

पता थी हिजबुल्लाह प्रमुख की लोकेशन

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइली नेताओं को लंबे समय से नसरल्लाह की लोकेशन के बारे में जानकारी थी। वे पहले से ही हमला करने की योजना बना चुके थे। हमला जल्दी करने की वजह यह थी कि इजराइली अधिकारियों को इस बात का डर था कि नसरल्लाह कुछ दिनों में अपनी लोकेशन न बदल ले।

ऐसे में उस पर जल्द ही हमला करने का फैसला लिया गया। इसके बाद 27 सितंबर को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने UN में भाषण देने के बाद अपने होटल रूम से सेना को हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर हमले की इजाजत दी थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें