ईरान और इजरायल के बीच का तनाव थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी बीच इसरायल की मीडिया की तरफ से एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया के मुताबिक, हिज्बुल्लाह का नया चीफ और हसन नसरल्लाह का भाई हाशेम सैफुद्दीन मारा जा चुका है। बताया जा रहा है कि इजरायल ने हिजबुल्लाह के बड़े नेताओं की जारी मीटिंग के दौरान अटैक किया। हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है।
इजरायल के ऑफिसर्स ने द न्यूयॉर्क टाइम्स को जानकारी दी कि हसन नसरल्लाह के भाई सहित दूसरे लोगों को टारगेट किया गया। आपको बता दें कि, इजरायली हवाई हमले में मारे गए हसन नसरल्लाह के बाद हिजबुल्लाह ने हाल ही में अपने नए प्रमुख के तौर पर हाशेम सैफुद्दीन को चुना था। सफीद्दीन को साल 2017 में यूनाइटेड स्टेट्स (यूएस) ने आतंकवादी करार दिया था। वह हिजबुल्लाह के राजनीतिक मामलों की निगरानी करता है। हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद हिजबुल्लाह के अगले चीफ को लेकर कई सारे सवाल उठ रहे थे। जिसके बाद हाशिम सफीद्दीन ने कमान संभाली। उसे हिजबुल्लाह के टॉप 3 नेताओं में से एक माना जाता था।