दैनिक भास्कर न्यूज
बांदा। लंबे समय से ध्वस्त पड़े कानपुर जाने के लिए एक मात्र सुगम रास्ते को दुरुस्त कराने को लेकर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने विधानसभा की कार्रवाई के दौरान नियम 51 और 301 के तहत आवाज बुलंद की। विधायक ने सरकार के समाने दुश्वारियों का जिक्र करते हुए सड़क के दुरुस्तीकरण कराने की मांग उठाई। कहा कि इस मार्ग से गंभीर मरीजों, व्यापारियों और आम लोगों का आवागमन होता है, लेकिन रास्ता ध्वस्त होने के कारण लोगों को लंबे रास्तों का प्रयोग करना पड़ता है, जिससे धन और समय बर्बाद होता है।
सड़क ध्वस्त होने के कारण आवागमन में होती है दिक्कत
सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने नियम 51 व 301 के अन्तर्गत विधान सभा की कार्यवाही के दौरान बांदा-कानपुर मार्ग को गड्ढा मुक्त कराये जाने का विषय उठाया। सदर विधायक ने बताया कि जिला मुख्यालय से चिल्ला होते हुए ललौली-जोनिहा-बिंदकी-चौडगरा मार्ग कानपुर जाने के लिए सबसे छोटा किंतु प्रमुख मार्ग है। इस मार्ग का उपयोग व्यापारिक गतिविधियों के साथ ही गंभीर एक्सीडेंटल मरीजों को कानपुर इलाज के लिये ले जाने को सर्वाधिक उपयोग किया जाता है।
सदर विधायक ने नियम 51 और 301 के तहत उठाया मामला
वर्तमान में यह मार्ग बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है। जिसकी वजह से इस दूरी को तय करने में दो की जगह तकरीबन 6 घण्टे का समय लग जाता है। लगातार मांग के बावजूद यह मार्ग गड्ढा मुक्त नहीं हो पाया है। सदर विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से सरकार से अविलम्ब इस मार्ग को गड्ढा मुक्त करवाये जाने की मांग की।