भास्कर समाचार सेवा
नई दिल्ली। किसी भी बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए मौजूदा दौर में सोशल मीडिया मार्केटिंग और कंटेट स्ट्रेटजी कितना अधिक प्रभाव डाल सकती है, इस विषय को मिक्स्ड रूट जूस की डायरेक्टर एंड क्रिएटिव हेड, अमृता शर्मा बखूबी समझती है। प्रोडक्ट और कन्ज्यूमर के बीच के अदृश्य रिश्ते को अमृता शर्मा ने बारीकी से परखा है। अमृता का मानना है कि प्रोडक्ट व सर्विस ही कन्ज्यूमर को अपनी ओर लेकर आती है तथा इसके लिए उपभोक्ता और उत्पाद के बीच लिंक का काम सोशल मीडिया करता है। ब्रांड व प्रोडक्ट की विशेषताओं को ग्राहक तक सही तरीके से पहुंचाना ही सोशल मीडिया मार्केटिंग है।
अपने खुद के फैसले लेना तो जरूरी है ही लेकिन इससे भी ज्यादा आवश्यक है उन फैसलों की वजह से मिली सफलता और असफलता को स्वीकार करना। इसी सोच ने अमृता शर्मा को एंटरप्रेन्योरशिप जगत की ओर आकर्षित किया तथा सोशल कंटेट मार्केटिंग का एक्स्पर्ट बनाया। अमृता का कहना है कि उन्होंने सोशल फर्स्ट एजेंसी के तौर पर शुरूआत की थी जिसने बेहद तेजी से अपनी सेवाओं में विस्तार किया। अपने कार्यों के जरिये वह लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे तथा ग्राहकों के साथ मजबूत संबंध स्थापित कर सके।
मिक्स्ड रूट जूस कम समय में ही बड़े जनसमूह तक अपनी पकड़ बना पाया है। यह एक स्ट्रेटजी फोक्स्ड 360 एजेंसी है जो कई मायनों में अपने प्रतिद्वंदियों से अलग और खास है। मिक्स्ड रूट जूस की सबसे बड़ी ताकत इसकी स्टोरी टेलिंग यानी कहानी बयां करने की क्षमता है, जो अलग-अलग माध्यमों के जरिये अपना सदेंश पहुंचाती है। कोविड आपदा के दौरान इसके स्तर की कई एजेंसियां जहां दबाव में आ गई वहीं मिक्स्ड रूट जूस के निरंतर प्रयास ने महामारी के दौर को इस एजेंसी का सबसे सफल समय बना दिया।
मिक्स्ड रूट जूस की डायरेक्टर एंड क्रिएटिव हेड, अमृता शर्मा का मानना है कि प्रतिभाओं को आकर्षित करने और उन्हें क्रिएटिव बनाए रखने के लिए जरूरी है कि एक ऐसी कार्यशैली का निर्माण किया जाए जो सभी को आगे बढ़ने का मौका प्रदान करे। सोशल मीडिया बिजनेस में सफलता पाने के लिए युवा पीढ़ी को इन तीन मैजिक मंत्र को जरूर अपनाना चाहिए,
‘बाजार किसी भी क्षण बदल सकता है और इसके लिए हमेशा तैयार रहना जरूरी है।’
‘हमेशा दिल से काम करना चाहिए, जो हर मुश्किल स्थिति में आगे बढ़ा सकता है।’
‘आज जो भी काम किया है, वह कल बेहतर ही होगा। इसलिए हमेशा क्रियाशील रहना चाहिए।’
अमृता शर्मा अपने पति के साथ मिलकर कंपनी चलाती है और ऐसे में घर व बाहर दोनों जगहों पर सामंजस्य बनाए रखना बेहद आवश्यक है। अमृता के अनुसार यह जरूरी है कि दोनों पार्टनर एक दूसरे के फैसले की कद्र करें। किसी भी बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए अपने साथी पर भरोसा बनाए रखना चाहिए और मिक्स्ड रूट जूस में ऐसा ही होता है।