आजादी को संजोकर रखना हमारी जिम्मेदारी- डीएम

भास्कर समाचार सेवा

बुलन्दशहर। जिला प्रशासन एवं बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण के तत्त्वाधान में रोटरी क्लब बुलन्दशहर फ्रेन्ड्स एवं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग उप मण्डल मेरठ द्वारा मंगलवार को पुलिस लाइन में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया गया। इस अवसर पर 10 मई 1857 को शुरू हुए प्रथम स्वाधीनता संग्राम के अमर शहीदों की स्मृति में विभिन्न स्कूली बच्चों एवं एनसीसी कैडेट्स ने पैदल मार्च किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मंगलवार को प्रथम स्वाधीनता संग्राम के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव’ प्रगतिशील भारत की आजादी के 75 साल और इसके लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल है। 10 मई को प्रथम स्वाधीनता संग्राम में जनपद बुलंदशहर के वीरों के द्वारा भी अंग्रेजी हुकूमत के अन्याय, अत्याचार के खिलाफ आजादी का बिगुल बजाकर उन्हें देश से खदेड़ने का कार्य प्रारम्भ किया। हमें जो आजादी मिली है उसे संजोकर रखने की आवश्यकता है। हमें आर्थिक, सामाजिक, वैचारिक एवं भौतिक उन्नयन की ओर अग्रसर होकर देश को ऊंचाइयों पर ले जाने में अपना योगदान देना चाहिए। इसके उपरांत पुलिस लाइन से काला आम चौराहा एवं मलका पार्क तक अमर शहीदों की स्मृति में पैदल मार्च किया गया जोकि महात्मा गांधी मि प्रतिमा के समक्ष जाकर सम्पन्न हुआ। काला आम चौराहा पार्क में स्थापित भगत सिंह की प्रतिमा एवं मलका पार्क में स्थापित महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर जिलाधिकारी, डीआईजी, उपाध्यक्ष प्राधिकरण, एसपी सिटी, नगर मजिस्ट्रेट, एएसपी सहित अन्य अधिकारियों एवं रोटरी क्लब बुलंदशहर के पदाधिकारी सहित गणमान्य गणों के द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करते हुए श्रदांजलि अर्पित की गई। पैदल मार्च में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, डीआईजी/एसएसपी संतोष कुमार सिंह, बीडीए की उपाध्यक्ष निशा अनंत, एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी, एसपी देहात बी. बी. चौरसिया, सिटी मजिस्ट्रेट मीनू राणा, एएसपी शशांक सिंह, बीडीए सचिव संतोष कुमार सहित रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेंडस से शरद त्रिवेदी, मुकेश गुप्ता, कपिल गोयल, सूर्य भूषण मित्तल डब्बू, मुकेश अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, सुमित महेश्वरी, आशुतोष त्यागी, अभय चंद्र, नरेश गोयल, प्रदीप अग्रवाल, तुषार गुप्ता, मोहित तायल, छत्रपति शिवाजी विद्यालय के प्रबंधक मुकेश अग्रवाल, देव शर्मा, नरेंद्र बंसल ब राजकुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।
जनपद के अमर शाहीदों का स्वतंत्रता में अहम योगदान-

जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद के विभिन्न स्थानों व वहां के रहने वाले वीरों का देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होने कहा कि जनपद के काला आम, मलका पार्क, मालागढ़, गुलावठी आदि ऐसे स्थान हैं जो हमें स्वतंत्रता संग्राम में देश को आजादी दिलाने में वीर जवानों के बलिदान की याद दिलाते हैं। हम सभी को मिलकर इस धरोहर को संजोकर रखने की आवश्यकता है। आज के समय मे बच्चों के लिए सीखने एवं जानकारी के लिए अनेक माध्यम है। बच्चे अमर शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर इस धरोहर को संजोकर रखे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक