भास्कर समाचार सेवा
सहारनपुर। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने ब्रहस्पतिवार की सुबह निगम का निरीक्षण किया। हाउस टैक्स खिड़की पर टैक्स जमा करा रहे लोगों से भी बात की और उनकी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने सभी बाबूओं को चेतावनी दी कि वे समय से अपनी सीट पर पहुंचकर कार्य करें अन्यथा उनका वेतन काट लिया जायेगा। नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने आज सुबह निगम पहुंचते ही परिसर और कुछ विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने हाउस टैक्स विंडो पर टैक्स जमा करा रहे लोगों से बात की और उनकी समस्याओं के सम्बंध में पूछा। कुछ लोगों ने बताया कि टैक्स जमा करने वाले बाबू तो अंदर एसी में बैठे है और उसकी मशीन खिड़की पर रखी होने के कारण भीतर की गरम हवा उन्हें झेलनी पड़ रही है। वरिष्ठ नागरिकों ने सीनियर सिटीजन की अलग लाइन बनवाने का भी सुझाव दिया। इस पर नगरायुक्त ने सीनियर सिटीजन की लाइन अलग लगवाने तथा एसी की मशीन ऊपर छत पर रखवाने के निर्देश दिए। उन्होंने लाइन में लगे लोगों के लिए बाहर शेड के नीचे पंखे भी लगवाने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने कहा कि नगर निगम लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए है। टैक्स जमा कराने वाले करदाता हमारे उपभोक्ता है, उनकी सुविधाओं का ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है। नगरायुक्त परिसर में बैठे एक मुंशी के पास पहुंचे और हाउस टैक्स की नकल के लिए फॉर्म भर रहे एक व्यक्ति से पूछा कि वह कब से निगम के चक्कर लगा रहा है। उसने बताया कि वह आज दूसरी बार ही आया है। नगरायुक्त ने उसके हाथ से फॉर्म लेकर सम्बद्ध बाबू को बुलाकर उसका कार्य तुरंत करने के आदेश दिए। उन्होंने कर अधीक्षक से कहा कि जो भी बाबू समय से कार्यालय न आये तुरंत उसका एक दिन का वेतन काट दिया जाए। उन्होंने कर अधीक्षक से हाउस टैक्स बिलों को करदाताओं को अविलंब बंटवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिस खिड़की पर भी जिस मद में जितनी सरकारी फीस ली जाती है वहां उसका बोर्ड या तख्ती लगवायी जाए और उपभोक्ता को उसकी रसीद भी दी जाए।