जब भी हम किसी व्यक्ति को देखते हैं तो हमारी नज़रे सबसे पहले उसके चेहरे पर जाती हैं. किसी भी व्यक्ति के चेहरे को देखने पर यदि उसकी मुस्कान दिख जाए तो वो सोने पर सुहागा होता हैं. एक मुस्कुराता हुआ चेहरा सभी को पसंद होता हैं. ये मुस्कान चारो तरफ पॉजिटिव एनर्जी भी फैलाती हैं. वैसे तो हर लोगो की अलग अलग मुस्कान होती हैं. लेकिन यदि मुस्कुराते हुए आपके चेहरे पर डिंपल पढ़ जाए तो फिर क्या कहना. जब भी कोई मुस्कुराता हैं और उसके चेहरे पर डिंपल पड़ने लगते हैं तो उसकी सुन्दरता में चार चाँद लग जाते हैं. डिंपल वाले व्यक्ति काफी क्यूट लगते हैं. वे जब महफ़िल में मुस्कुराते हैं तो हर किसी का ध्यान अपनी और आकर्षित करते हैं.
वैसे देखा जाए तो डिम्पल एक गॉड गिफ्टेड चीज होती हैं. कई लोगो को जन्म से ही चेहरे पर डिम्पल होते हैं. लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जिनके चेहरे पर कोई भी डिम्पल नहीं बनता हैं. ऐसे में ये लोग सोच में पड़ जाते हैं कि काश हमारे चेहरे पर भी डिंपल होता तो हम भी काफी क्यूट नज़र आते. यदि आप भी अपने चेहरे पर डिम्पल लाने की चाह रखते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे आसान उपाय बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप नेचरल तरीके से चेहरे पर डिम्पल ला सकते हैं. ये तरीका करने में बहुत आसान हैं और इसके कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं हैं. इस उपाय से आपको एक महीने के अन्दर ही चेहरे पर फर्क दिखने लगेगा. तो चलिए जानते हैं कि आखिर वो कौन सा उपाय हैं जिससे आप घर बैठ यही चेहरे पर डिम्पल ला सकते हैं.
चेहरे पर डिंपल लाने का नेचुरल तरीका
चेहरे पर डिंपल लाने के लिए आपको ये 3 स्टेप्स फॉलो करनी हैं. इन स्टेप्स को फॉलो करने से पहले आप अपने एक अच्छी सी स्माइल कीजिए और अपने चेहरे पर दोनों तरफ पेंसिल उस जगह निशान बना ले जहाँ आपको डिंपल चाहिए.
स्टेप #1:
इस स्टेप में आपको फिश पाउट करना हैं. जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं. इस पोज को करने के लिए आपको अपने दोनों गालो को अन्दर की ओर दबाना हैं और होठो को बाहर निकालना हैं. ये आपको तक़रीबन दो मिनट तक करना हैं.
स्टेप #2:
सेकंड स्टेप में आपको अपनी दोनों उँगलियों से गाल पर उस जगह प्रेस करना हैं जहाँ आप ने पेंसिल से निशान लगाया था. यानी इस निशान वाली जगह को आपको अपनी उंगली से दबाना हैं. ऐसा आप करीब दो मिनट तक करे.
स्टेप #3:
इस लास्ट स्टेप में आपको दो पेंसिल लेना हैं और उनके बिना नुकीले वाले हिस्से को गालो पर उसी जगह दबाना हैं जहाँ आप ने पेंसिल से डिंपल के लिए मार्क बनाया था. यह स्टेप भी आपको दो मिनट तक करना हैं.
अगर आप ये तीनो स्टेप्स रोजाना नियम से करोगे तो आपको लगभग एक महीने के अन्दर ही चेहरे पर डिंपल नज़र आने शुरू हो जाएँगे. वैसे यदि आपको हमारी ये टिप्स अच्छी लगी तो इसे अपने उस दोस्त के साथ शेयर करे जिसके चेहरे पर आप डिंपल देखने चाहते हैं.