विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए उनके अंदर छिपी प्रतिभा को पहचान कर उचित मंच उपलब्ध कराना अति आवश्यक : एल एस बिष्ट


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।मुख्य अतिथि एल एस बिष्ट ने अभिभावकों का आह्वान करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को पहचान कर उसको निखारने का उचित प्रबंध करें तभी उनका उज्जवल भविष्य हो सकता है।
स्कूल के प्रबंध निदेशक विनोद मित्तल, प्रधानाचार्य आलोक अग्रवाल के नेतृत्व में मुख्य अतिथि साहू जैन कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. सीपी सिंह, डॉ. एलएस बिष्ट ने दीप प्रज्ज्वलित कर वाषिकोत्सव समारोह का शुुभारंभ किया। डॉ. सीपी सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बच्चे विद्यालय से अंग्रेजी शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य संवार रहे है। उन्होंने विद्यार्थियों से मेहनत के साथ लक्ष्य प्राप्त करने की सलाह दी। प्रबंधक दीपा मित्तल और प्रधानाचार्य ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।समारोह में सीनियर वर्ग के विद्या‌र्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने पंजाबी गीतों पर नृत्य और फैंसी ड्रेस से सबका मन मोह लिया। छात्राओं ने वो कृष्णा है…, 52 गज का घूंघट.., गलती से मिस्टेक.. आदि गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने सभी कक्षाओं के टॉपर मनप्रकाश, अलफिजा, मानव, भूमिका, तनिष्क, उवैश, सुनैना, फरहान, तुषार, नमन, अरर्णिमा, शोफिया, रिया को प्रतीक चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सशक्त संचालन चांदनी और विशेष ने किया। दोनों ने ही अपनी एंकरिंग के माध्यम से सभी को प्रभावित किया और सभी को कार्यक्रम की समाप्ति तक रुकने पर मजबूर किया।
कार्यक्रम में अन्नू सिंघल, नीलम, हुमा, ईशु, रेणू, शहरीन, नरेंद्र आदि का सहयोग रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें