श्रीलंका के सपोर्ट में बोलीं जैकलीन, कहा-उम्मीद है ये आर्थिक संकट…

  • एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस श्रीलंका की रहने वाली हैं.
  • जहां की आर्थिक स्थिति बहुत खराब होने की खबर आ रही है. 
  • जैकलीन की फिल्म ‘अटैक’ जल्द ही रिलीज होने वाली है.

इन दिनों श्रीलंका में आए आर्थिक संकट को लेकर हर तरफ चर्चे बने हुए हैं. वहीं उस देश की निवासी और बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने भी इसको लेकर चिंता जताई है. जैकलीन ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने अपने देश के दिवालिया होने पर चिंता जताई है और लोगों से अपील की है कि इसको ट्रोल ना किया जाए. श्रीलंका में बढ़ती कीमतों, जरूरी चीजों की कमी के चलते देशभर में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया है. ऐसे में श्रीलंकन एक्ट्रेस जैकलीन क्या करेंगी या उनका क्या कहना है, चलिए जानते हैं.

जैकलीन फर्नांडिस को हुई अपने देश की चिंता

इंस्टाग्राम पर श्रीलंका के झंडे को कई हाथों से संभालते हुए जैकलीन ने एक तस्वीर शेयर की है. उसके कैप्शन में लिखा, ”श्रीलंकाई होने के नाते, ये जानकर दिल दहल रहा है कि मेरा देश और देशवासी कितने बुरे हालातों से गुजर रहे हैं. जब से यह सब शुरू हुआ है, तब से मुझे कई तरह की राय दी जा रही हैं. मैं कहूंगी, जज करने में इतनी जल्दबाजी नहीं करें.’

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143)

जैकलीन ने आगे लिखा है, ‘जो दिखाया गया है, उसके आधार पर किसी भी समूह को बदनाम करना सही नहीं है. दुनिया और मेरे लोगों को किसी दूसरे जजमेंट की जरूरत नहीं है, उन्हें सहानुभूति और सपोर्ट की जरूरत है. हालात को पूरी तरह समझें बिना कमेंट करने के बजाय 2 मिनट की मौन प्रार्थना, उन्हें आपके ज्यादा करीब लाएगी.’

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका के राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री को पद से हटा दिया. आर्थिक संकट से शुरू हुई कठिनाइयों के खिलाफ जनता सड़कों पर आ गई है और उसके गुस्से से निपटने के लिए विपक्षी दलों को यूनिटी कैबिनेट में शामिल किया गया. अगर जैकलीन फर्नांडिस के वर्कफ्रंट की बात करें तो 1 अप्रैल, 2022 को उनकी फिल्म अटैक सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म में वे जॉन अब्राहम के साथ नजर आईं और ये फिल्म दर्शक पसंद भी कर रहे हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें