नवीना जाफ़ा ने दूरदर्शन पे बिखेरा विरासत का अपना जादू !

अपने जीवन से प्रभावित कार्यों और प्राजेक्ट्स के आधार पर बनाई राजनीतिक एवम् रड़नीतिक नितियो से प्रभावशाली काम करती है । उनका जी20 में मनमोहक नृत्य देखकर सब लोग भौचक्के रह ग़ए थे । इनका काम दिल्ली में विरासत की सैर से मशहूर है । इसमें वो दिल्ली की विशेष जगहों पर लेज़ाकार उनकी व्याख्यान करके समझाती है । नवीना को मुद्राओं का इतना गहरा अध्यन है कि केम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ने उनसे सलाह विमर्ष किया था एक नायाब प्रोजेक्ट के सिलसिले में ।

नवीना जाफ़ा ने दूरदर्शन पे दिखाया विरासत काँ नया रूप

देश की विरासत में उनका बहुत बड़ा योगदान है । उनके लिखी हुईं किताबों से कई नौजवानों ने अपने कमाई का ज़रिया बनाया हैं । बड़े बड़े लोग उनके विरासत की सैर करने के लिए इंतेज़ार करते है । फिर चाहे वो चाँदनी चौक की गलियों के क़िस्से हो या दिल्ली की वो पुरानी दीवारें जिनके आशियाने में राजनीतिक रसूख़ हुआ करता था । एक ऐसा चेहरा जिसने अपनी ज़मीन और अपना आसमान खुद ही विरासत की कलम से बनाया हो, नवीना उसमे पहले पायदान में नज़र आती है ।

नवीना जाफ़ा देश की प्रख्यात विरासत विशेषज्ञ है

नवीना ने इलेक्शन कमिशन के लिए भी वोट डालने के लिए कार्यक्रम किए है । बह्रुपिया , सपेरे, जैसे कलाकार उनके प्रिय है । उनसे पहले किसी ने भी इतनी शिद्दत से इन कलाकारों को पहचान नहीं दिलाई । नवीना जाफ़ा इनके हक़ों के लिए लड़ती है । उनको अपने प्राजेक्ट्स में काम दिलवाती है । उनका दूरदर्शन का यह कार्यक्रम तेजस्विनी में आया है जिसमें उन्होंने बड़ी ही रोचक तरीक़े से विरासत की अनेको परतो को उजागर किया है । उनका कहना की आजकल लोग समाज शास्त्र पढ़ने से डरते है बहुत बड़ा सत्य है जिसकी वजह से हमारे देश में इतनी सारी समस्या बढ़ती जा रही है ।

उन्होंने बताया कि हमें अपने सांस्कृतिक परिधान पे गर्व होना चाहिए । इससे कई लोगों का आर्थिक लाभ जुड़ा है जो हमारे गाँव में रेहते है । डीडी न्यूज़ में यह उनका पहला बातचीत थी तेजस्विनी में ममता चोपड़ा के साथ जिसमें उन्होंने विरासत की परतों पर खुलासा किया । navinajafa #doordarshan

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें