जहांगीरपुरी हिंसा: जुमे की नमाज को देखते हुए सुरक्षा बल अलर्ट, पढ़िए पूरी खबर

नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी जिले के जहांगीरपुरी हिंसा का आज छठा दिन है। वहीं, आज जुमे की पहली नमाज को देखते हुए सुरक्षा बल अलर्ट पर है। पुलिस ने जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। जिसका एक अस्थायी मॉनिटरिंग सेंटर भी बनाया गया है।

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 16 अप्रैल को हुई हिंसा और अतिक्रमण विरोधी अभियान में बुलडोजर चलाए जाने की कार्रवाई को देखते हुए कड़ी निगरानी के लिए दिल्ली पुलिस ने इलाके में कई सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं।

पुलिस ने इस इलाके में एक अस्थायी मॉनिटरिंग स्टेशन भी स्थापित किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इलाकों पर निगरानी रखने के लिए पुलिस टीम ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने बताया कि इस ड्रोन के इस्तेमाल से मध्य जिले के जामा मस्जिद और हौज काजी इलाके को कवर किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार शाम को हनुमान जयंती पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान भारी उपद्रव हुआ था। दो समुदायों के लोग वहां आपस में भिड़ गए थे। दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पथराव किया गया और गोलियां भी चलाई गई थी। इस घटना में कुल आठ पुलिसकर्मी और एक आम आदमी घायल हुआ था।

इन सभी का उपचार बाबू जगजीवन राम अस्पताल में करवाया गया था। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 147/148/149/186/353/332/333/427/436/307/120बी और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 24 आरोपितों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन नाबालिगों को पकड़ा है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच अपराध शाखा द्वारा की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट