जय बजरंग सेना का पूरे प्रदेश में तेजी से हो रहा गठन : रोहित खुराना
भास्कर समाचार सेवा
नगीना
। जय बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन उपाध्याय द्वारा नगीना निवासी रोहित ख़ुराना को प्रदेश महामंत्री जय बजरंग सेना नियुक्त कर दायित्व देते हुए संगठन की विचार धाराओ का सम्मान करते हुए संगठन को बिजनौर मैं और पूरे प्रदेश मैं गठित करने की जो जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसके तहत सेना का पूरे देश में गठन जारी है। प्रदेश महामंत्री रोहित खुराना द्वारा अपनी पूरी टीम को साथ मे एकत्रित कर के रात दिन मेहनत करते हुए नगीना सहित पूरे ज़िले के युवाओं मे रात दिन जोश भरने के साथ समय समय पर हर धार्मिक कार्य व सामाजिक कार्य मे उनको अपनी पूरी टीम के साथ हमेशा तत्परता से कार्य करते हुए देखा जा सकता है।

खबरें और भी हैं...