भास्कर समाचार सेवा
हरिद्वार। कोरोना के मामलों में आ रही तेजी को देखते हुए जेल प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है। जेल की एक बैरक में आईसोलशन वार्ड तैयार किया गया है। जिसमें बाहर से आने वाले कैदियों को रखा जा रहा है। कोरोना के मामले बढ़ने पर सरकार व जिला प्रशासन के साथ जेल प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जेल में बंद कैदियों से मुलाकात पहले ही बंद कर दी गयी है। कोरोना का जेल में प्रसार ना हो इसके लिए तमाम एहतियाती कदम जेल प्रशासन की ओर से उठाए जा रहे हैं। इसके तहत एक बैरक को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया गया है। बैरक में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में बाहर से आने वाले कैदियों को रखा जा रहा है। जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए जेल में कई बदलाव किए गए हैं। एक बैरक को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। जिसमें बाहर से आने वाले कैदियों को रखा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के निेयमों के अनुसार निर्धारित अवधि तक कैदियों को इस बैरक में रखा जा रहा है। उसके बाद सामान्य बैरक में शिफ्ट किया जा रहा है। यदि किसी कैदी में किसी भी तरह के लक्षण सामने आते हैं तो उसके लिए भी एक अलग बैरक बनायी गयी है। जिससे जिला कारागार में कोरोना संक्रमण का प्रसार ना हो। कैदियों से होने वाली मुलाकात बंद कर दी गई है। कैदी केवल वीडियो के माध्यम से ही अपने परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन स्तर पर जो भी फैसले होंगे। उनको लागू किया जाएगा।