जेल में बंद आजम खान की ईद होगी इस बार बेहद स्पेशल, जानिए क्यों

रामपुर । सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान आजकल सुर्खियों में हैं। आजम खान की अखिलेश यादव से नाराजगी के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं में आजम से जेल में जाकर मुलाकात की होड़ लगी हुई है। लेकिन, यह अलग बात है कि आजम खान किसी से मिल नहीं रहे हैं। विरोध के बाद अखिलेश यादव खुद आजम खान का साथ देने की बात कह चुके हैं। इसी बीच आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली शानू ने दावा करते हुए कहा है कि इस बार ईद पर आजम खान रामपुर में होंगे और समर्थकों के साथ ईद मनाएंगे।

बिना आजम के हम नहीं मना सकते ईद- शानू

शानू का कहना है कि 2020 और 2021 की ईद हमें आजम खान के बिना ही मनानी पड़ी है। उन्होंने कहा कि आजम खान हमारे साथ नहीं है, यह तकलीफ वाली बात है। इंशा अल्लाह से हमें उम्मीद है कि जल्द ही आजम खान जेल से बाहर आने वाले हैं। इस बार आजम खान ईद पर हमारे साथ होंगे। उन्होंने कहा कि आजम खान के बगैर हम होली, दिवाली कुछ नहीं मना सके। आजम के परिवार ने भी कितनी ही परेशानियां उठाई हैं, वे तकलीफ में हैं। इस बार धूमधाम से ईद मनाई जाएगी।

आजम खान को जल्द मिलेगी जेल से रिहाई

आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली शानू ने कहा कि जल्द ही आजम खान को जमानत मिल जाएगी। अब सिर्फ एक ही मुकदमे में जमानत बाकी है। जल्द ही उसमें भी जमानत मिल जाएगी। इस बार आजम खान साथ होंगे, तब ही ईद मनाई जाएगी।

बता दें कि आजम खान के खिलाफ 72 मुकदमे दर्ज किए गए थे, जिसके कारण वह 26 महीनों से जेल में बंद हैं। 26 फरवरी 2020 को आजम खान को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें अब तक 72 में से 71 मामलों में जमानत मिल चुकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक