
उभरती प्रतिभाओं को समर्पित सांस्कृतिक व सामाजिक संस्था ने करायी प्रतियोगिता
घिरोर/मैनपुरी- फ्रेंड्स प्रतिभा दर्पण के तत्त्वाधान में स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती व संस्था के सिल्वर जुबली समारोह ‘‘25वें यूपी टैलेंट अवार्ड्स 2020‘‘ व नॉर्थ इंडिया आइकॉन प्रतियोगिता के ग्रांड फिनाले का आयोजन संस्थापक अध्यक्ष संजय त्रिपाठी की देखरेख में पालीवाल ऑडिटोरियम र्फिरोजाबाद में किया गया। प्रतियोगिता के दौरान कमेटी के दीपक जैन (आकर्षण), आशीष अग्रवाल (लेजर इंटरनेशनल), अध्यक्ष संजय त्रिपाठी, इवेंट मैनेजर डॉ0 नम्रता निश्चल त्रिपाठी मौजूद रहे।
कोविड -19 से बचाव के जागरूकता संदेश के साथ भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी बाजपेयी जयंती पर उनके आदर्शो और उनकी कवि शैली व राजनीतिक परिपक्वता की प्रतिभा का परिचय कराते हुए श्रद्धांजलि दी गईं, वहीं संस्था के सन 1994 में स्थापना से लेकर अब तक की उपलब्धियों से संस्थापक अध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने रूबरू कराते हुए सिल्वर जुबली समारोह में सभी गणमान्य अतिथिओं का अभिनंदन व स्वागत किया। मंच पर रंग -बिरंगी रौशनी, उभरती प्रतिभाओं के थिरकते कदम, जादुई आवाज, एक से बढ़कर एक प्रतिभाओं के परफॉरमेंस व टैलेंट दिखाया। कैटवॉक व सवाल- जवाब, प्रतिभा का आंकलन कर उनको अंक प्रदान किये गए। निर्णायक मण्डल के सदस्य, हौसला अफजाई करते अतिथि, महापौर नूतन राठौर ने फ्रेंड्स प्रतिभा दर्पण के 25 सालों से प्रतिभाओं को मंच दिए जाने के सराहनीय कदम की सराहना की साथ ही भारतरत्न स्व0 अटल विहारी बाजपेयी के महान व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इन सब का गवाह सुहाग नगरी फिरोजाबाद का स्व0 राम चंद्र पालीवाल ऑडिटोरियम बना था।
फ्रेंड्स प्रतिभा दर्पण संस्था के सिल्वर जुबली समारोह के दौरान आयोजित नॉर्थ इंडिया आइकॉन व 25वें यूपी टैलेंट अवॉर्ड 2020 के अंतर्गत उत्तर भारत स्तरीय नॉर्थ इंडिया आइकॉन अवार्ड प्रिंस ऑफ यूपी मैनपुरी के आशय जैन, प्रिन्सेज ऑफ यूपी सौम्या शर्मा, आइकॉन ऑफ यूपी स्वेता सिंह, आइकॉन ऑफ यूपी इन सिंगिंग श्रेया शर्मा (आगरा ), आइकॉन ऑफ यूपी इन डांसिंग आराध्या अग्रवाल ने अपने नाम किये। सिंगिंग में आदिल अली, आसिफ अली ने रनर अप का, वहीं डांस में रनर अप अनमोल बाजपेई, (कानपुर), प्रिन्सेज यूपी में रनर अप अनन्या गौतम, प्रिंस यूपी में रनर अप अन्नु चैधरी व अभिषेक गुप्ता रहे, कैटवॉक व टैलेंट से दर्शकों की तालियां बटोरी। लोकसभा सांसद डॉ0 चन्द्रसेन जादौन ने विजयी प्रतिभागियों को अवॉर्ड प्रदान किये, क्राउनिंग इवेंट मैनेजर डॉ0 नम्रता निश्चल त्रिपाठी ने की, प्रमाण पत्र संस्थापक अध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने प्रदान किये घोषणा निर्णायक मण्डल के सदस्य विजय कुमार जैन, ज्योति जैन, रिआजुद्दीन, डॉ0 ललित मोहन जादौन, पार्षद विमला सिंह, पुष्पेंद्र पाल सिंह ने की।
संरक्षक मण्डल के सदस्य अनुराग गुप्ता, देवी चरन अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल बल्लू, जय अग्रवाल, अरविन्द कुमार पालीवाल, शोभित जैन, मनोज अग्रवाल, संजीव मित्तल, अंकित अग्रवाल, हीरा लाल व पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा। घिरोर के प्रतिभाशाली आशय जैन ने सभी प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए प्रिंस ऑफ उत्तर प्रदेश का खिताब अपने नाम कर घिरोर का नाम रोशन किया। आशय जैन के पिता नितिन जैन कस्बे के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यापारी है। आशय जैन मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाकर अपनी प्रतिभा के दम पर बॉलीवुड में अपना मुकाम बनाना चाहते है। आशय जैन के प्रिंस ऑफ यूपी चुने जाने पर ब्लॉक प्रमुख सत्यपाल सिंह यादव, अनिल गुप्ता, दिनेश जाटव, यतींद्र जैन, नागेंद्र जैन, आकाशदीप जैन, अनूप जैन, अतिशय जैन, प्रदीप कुमार,विकास आदि ने उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।










