
जैसलमेर, राजस्थान। राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर में बड़ा खुलासा हुआ है। यहां बीती रात सुरक्षा एजेंसियों ने पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में बने DRDO (The Defence Research and Development Organisation ) गेस्ट हाउस के मैनेजर को देश की खुफिया जानकारियां पाकिस्तान को साझा करने के शक में पकड़ा गया है।
DRDO के गेस्ट हाउस है मैनेजर
दरअसल, DRDO चांधन स्थित गेस्ट हाउस में महेंद्र प्रसाद मैनेजर के पद पर बीते लंबे समय से कार्यरत था। महेंद्र प्रसाद पुत्र चैनी राम, अल्मोड़ा, उत्तराखंड का निवासी है। बीती रात सुरक्षा एजेंसियों ने महेंद्र प्रसाद को पकड़ा और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि महेंद्र प्रसाद को मंगलवार को JIC (जॉइंट इंटेरोगेशन कमिटी) को सौंपा जाएगा। जहां जिले में तैनात सभी सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी उससे कड़ी पूछताछ करेंगे।
2008 से महेंद्र प्रसाद डीआरडीओ में करता था काम
महेन्द्र साल 2008 से मैनेजर के तौर पर DRDO के गेस्ट हाउस में कार्यरत था। फील्ड फायरिंग रेंज में सेना और DRDO के कई बड़े अधिकारी युद्धाभ्यास, हथियारों के परिक्षण आदि के लिए आते रहते हैं। ऐसे में महेंद्र प्रसाद पर इनकी जानकारियां पाकिस्तान को मोबाइल फ़ोन द्वारा साझा करने के आरोप है। महेंद्र के मोबाइल फोन पर पाकिस्तान से कॉल आने आदि की जानकारी मिलने पर उसको सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पकड़ा गया है। अब उसके मोबाइल फोन को खंगाल कर उससे पूछताछ कर पाकिस्तान से कनेक्शन को लेकर पड़ताल की जा रही है।
सुरक्षा एजेंसियां कर रही पूछताछ
पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि डीआरडीओ पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज गेस्ट हाउस में मैनेजर के पद पर कार्यरत महेंद्र प्रसाद को सुरक्षा एजेंसियों द्वारा डिटेन किया गया है। डीआरडीओ में कई बड़े परीक्षण व युद्धाभ्यास के कार्यक्रम होते हैं। जिसकी जानकारियां पाकिस्तान को साझा करने के आरोप में महेंद्र प्रसाद को डिटेन किया गया है। उसका मोबाइल भी खंगाला जा रहा है। JIC को उसे सुपुर्द किया जाएगा। जहां उससे पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़े : उत्तरकाशी में क्यों कहर बरसा रही कुदरत! 12 साल बाद फिर तबाही, तीन जगह फटे बादल, जानिए आसमानी आपदाओं की वजह