ऑपरेशन सिंदूर में जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया के परिवार के 10 लोग खाक, मसूद अजहर बोला- ‘मैं भी मर जाता..’

इस्लामाबाद। भारत द्वारा की गई एक कथित एयर स्ट्राइक में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्यों के मारे जाने की खबर है। इस घटना की पुष्टि स्वयं मसूद अजहर ने की है, जिसने इस हमले पर दुख व्यक्त किया है।

जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर ने एक बयान जारी कर बताया कि भारतीय हमले में उनके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए हैं। अजहर के अनुसार, मारे गए लोगों में उनकी बड़ी बहन के साथ मौलाना कशफ का पूरा परिवार शामिल है। इसके अतिरिक्त, मुफ्ती अब्दुल रऊफ के पोते-पोतियां भी इस हमले में मारे गए हैं।

जैश-ए-मोहम्मद द्वारा जारी बयान में यह भी कहा गया है कि इस हमले में बाजी सादिया के पति सहित मसूद अजहर की सबसे बड़ी बेटी के चार बच्चे घायल हुए हैं।

इस हमले के बाद जैश-ए-मोहम्मद के बयान के अनुसार, मसूद अजहर ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अच्छा होता कि इस हमले में वह खुद भी मारा जाता।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले