जम्मू । दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के मिमांदिर गांव में बुधवार सुबह हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक कमांडर सहित दो आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। मुठभेड़ समाप्त होने के बाद भी इलाके में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान जारी रखा है। मंगलवार देर रात जिले के मिमांदिर गांव में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर सेना, एसओजी तथा सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया था।
Jammu & Kashmir: Visuals from Memander area of Shopian district where an encounter had started earlier today. Firing has stopped now. Search operation is underway. (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/ZXhPpmDHLJ
— ANI (@ANI) February 27, 2019
इस दौरान सुरक्षाबलों ने उस स्थान को घेर लिया जहां पर आतंकी छिपे थे। सुरक्षाबलों को पास आता देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। बुधवार सुबह तक चली इस मुठभेड़ में आतंकी संगठन जैश-ए मोहम्मद के दो आतंकी मारे गए। क्षेत्र में अन्य आतंकियों की मौजूदगी की संभावना के चलते सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान जारी है। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक एसपी पानी ने भी शोपियां मुठभेड़ में जैश के दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।