जालौन: सामूहिक विवाह समारोह में 11 जोड़ों ने शुरू किया दांपत्य जीवन

माधौगढ, जालौन। कुछ अच्छा करने की मन मे जिज्ञासा हो तो वह काम अच्छा और पुनीत होने में कोई बाधा नहीं होती है। यह बात का प्रमाण उद्योग पति प्रधान खकसीस अनिल शिवहरे ने पूरी कर दिखाई बताते चलें पहले सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत का आयोजन किया गया तो वहीं अंतिम दिन रविवार को अखंड भंडारे का आयोजन किया गया, तो हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया यही नहीं प्रधान अनिल शिवहरे ने ग्यारह गरीब कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया गायत्री – राहुल कीर्ति -शिवकुमार संजना -आशीष सारथी – अंकित बंदना -बब्बूराजा मोहिनी – अभिषेक मुस्कान – शैलेंद्र सहित ग्यारह जोडे वर कन्याओं ने एक दूसरे जयमाल पहनाकर हमसफर बनाया जलमाल के पूर्व गाजे बाजे और घोडों पर सवार होकर आए दूल्हों का द्वारचार के साथ टीका किया गया।

वहीं पाणिग्रहण से लेकर विदाई तक की रस्मों की अदायगी बडे ही उत्साह के साथ की गई नव युगल जोडों को आशीर्वाद देने पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में खकसीस के मुकुंदपुरी धाम में राज्य मंत्री श्याम जी राष्ट्रीय अध्यक्ष गौसेवा ने कहा कि गरीब कन्याओं के हाथ पीले करवाना बडा ही पुनीत कार्य है जिसे प्रधान ने कर दिखाया जोडो का उज्जवल एवं सुखमय जीवन रहे उन्होने कहा कि विवाह पूरे जीवन चलता है।

इस कार्य को जोडने का काम प्रधान ने सराहनीयता से कर दिखाया सुरक्षा सुशासन सरकार की नीतियों का बखान करते कहा कि योगी मोदी संत है जिन्होने देश और प्रदेश में विकास की गंगा बहाई है। सामूहिक विवाह मांगलिक कार्य पुनीत एवं शुभ होते हैं। गाय पालने और दूध के सेवन को भी कहा कैबनेट मंत्री जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान ने कहा कि ग्यारह गरीब कन्याओं के विवाहोत्सव को प्रधान ने स्वयं के खर्चे पर किए है जो कि पुनीत एवं सराहनीय कदम है। कार्यक्रम आयोजक प्रधान अनिल शिवहरे ने कहा कि वह अनवरत गरीब कन्याओं का विवाह करवाते रहेंगे वहीं गांव के विकास में कोई कमीं नहीं आने दी जाएगी।

इस मौके पर मोहन महाराज भगवताचार्य रामकेश पाठक भगवताचार्य गोलू चौहान अनूप पाराशर शिक्षक राजू पाठक जितेंद्र सिंह ठेकेदार सत्यप्रकाश शिवहरे सोनू शिवहरे डीपीआर ओ राम अयोध्या प्रसाद गुप्ता सचिव शिवसागर अवस्थी आलोक जाटव विनोद शिवहरे प्रधान अकनीबा राघवेन्द्र शिवहरे राम सोवरन चौटाला अभिनव चौहान वैभव चौहान अंजनी शिवहरे सोनू शिवहरे नीतू पुजारी लक्ष्मणदास शिवहरे रविकांत शिवहरे, अर्चना शिवहरे,नगर पंचायत अध्यक्ष कदौरा अरुण शिवहरे रिकू शिवहरे शिवहरे कुं राधिका शिवहरे सोनू शिवहरे नीतू पुजारी आलोक जाटव अंजनी शिवहरे प्रबल प्रताप शिवहरे लला परासर मनोज शिवहरे अनूप शिवहरे, दीपक उदैनिया , अजीत उपाध्याय, प्रदीप महातवानी, रविन्द्र दोहरे, राजकुमार दोहरे, जीतू अवस्थी,चन्दन सिंह कृष्ण कुमार यादव, प्रदीप नगाईच,सहित सैकडो की संख्या में लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन अनूप पारासर गोलू चौहान और एडवोकेट अखिलेश सविता ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन