
Jalaun : उरई मार्ग पर ग्राम पंचायत गायर कट के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हो गया। झांसी से लौट रहे एक परिवार की चारपहिया कार अचानक खाई में जा गिरी, जब सामने से गोवंश सड़क पर आ गया। इस हादसे में एक पुरुष, दो महिलाएं और छह माह की एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिवार जालौन की ओर जा रहा था। तभी ग्राम पंचायत गायर के पास बने कट पर अचानक गोवंश सड़क पर दौड़ पड़ा, जिससे वाहन चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क किनारे बनी गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरातफरी मच गई।
घटना के तुरंत बाद राहगीर मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कार से बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण पाया। घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।










