जालौन: योगी सरकार के बीते 8 सालों में 313 अभियुक्तों को मिली आजीवन कारावास की सजा

उरई, जालौन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 08 वर्ष के कार्यकाल के दौरान जालौन जिले में अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए त्वरित पैरवी की गई है। इसी क्रम में, जिला शासकीय अधिवक्ता (दाण्डिक) लखनलाल निरंजन ने बताया कि प्रदेश के अपराधियों द्वारा किए जा रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अभियोजन की ओर से गंभीर प्रकृति के सत्र परीक्षणों में प्रबल पैरवी की गई है।

शासकीय अधिवक्ता लखनलाल निरंजन ने बताया

वहीं, इस पैरवी के परिणामस्वरूप, 1315 प्रकरणों में अभियुक्तगणों को सिद्धदोष कराया गया, जिसमें 313 अभियुक्तों को आजीवन कारावास के दंड से दंडित कराया गया एवं शेष अभियुक्तगण को पाँच वर्ष से बीस वर्ष के मध्य की सजा से दंडित कराया गया है। सरकार के द्वारा यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो अपराधियों को सजा दिलाने और समाज में सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन