जालौन: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने उठाई जांच की मांग

जालौन : सिरसाकलार थाना क्षेत्र में एक विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। वहीं, मृतका के परिजनों ने मामले को संदिग्ध बताते हुए पुलिस से जांच की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम न्यायमतपुर निवासी सोनल यादव (20 वर्ष), पत्नी सत्येन्द्र यादव उर्फ सोनू, का शव बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में घर के भीतर फांसी से लटका हुआ मिला।

मृतका के भाई अभय यादव, निवासी ग्राम नवीपुर, पोस्ट कमलपुर, थाना राजपुर, जनपद कानपुर देहात, ने थाना सिरसाकलार में तहरीर देते हुए बताया कि उन्हें दिनांक 6 अगस्त को सुबह लगभग 10 बजे सूचना मिली कि उनकी बहन सोनल ने फांसी लगा ली है। जब वे तत्काल मौके पर पहुंचे तो सोनल मृत अवस्था में मिली।

परिजनों ने बहन की मौत के पीछे का असली कारण जानने हेतु शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। अभय यादव ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

बताया जा रहा है कि सोनल की शादी सत्येन्द्र यादव से 25 अप्रैल 2024 को हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सके।

ये भी पढ़ें: समंदर किनारे गुलाटियां मार रही लड़की को अचानक दिखना हुआ बंद, 13वीं कलाबाज़ी बनी मुसीबत की वजह

AI की कमाल की खोज: अब महंगी नहीं रहेंगी फोन और गाड़ियों की बैटरियां, लिथियम का मिल गया विकल्प

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक