जालौन: रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया डकोर ब्लॉक में तैनात अधिकारी, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई

जालौन: भ्रष्टाचार निवारण संगठन, झांसी इकाई की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने डकोर ब्लॉक में तैनात सहायक विकास अधिकारी उद्योग एवं व्यवसाय को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। उक्त अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत में किए गए विकास कार्यों के भुगतान के एवज में ग्राम प्रधान से रिश्वत मांगी जा रही थी। मामले की शिकायत पीड़ित ने एंटी करप्शन टीम से की थी, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर यह कार्रवाई की।

मामले को लेकर डकोर ब्लॉक के ग्राम कुइया मजरा मौखरी निवासी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आकाश कुमार पुत्र राजकुमार ने बताया कि उन्होंने गांव में मनरेगा एवं अन्य मदों से विभिन्न विकास कार्य कराए थे, जिनकी लागत 8 लाख 55 हजार रुपये थी। इनके भुगतान के लिए डकोर विकास खंड में तैनात सहायक विकास अधिकारी उद्योग एवं व्यवसाय रमेश चंद्र उदैनिया उनसे 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे थे। रिश्वत न देने पर उनके द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा था।

मामले की शिकायत पीड़ित ने झांसी एंटी करप्शन टीम से की थी। बुधवार को झांसी से शादाब खान के नेतृत्व में आई टीम ने डकोर ब्लॉक परिसर में रमेश चंद्र उदैनिया को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद टीम आरोपी अधिकारी को उरई कोतवाली लेकर आई और उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई।

झांसी से आई टीम में श्याम मौर्य, इरशाद खां, राहुल कुशवाहा, ओमकार सिंह, कमल, विनय कुमार त्रिवेदी और जितेंद्र सिंह शामिल रहे।

ये भी पढ़ें: समंदर किनारे गुलाटियां मार रही लड़की को अचानक दिखना हुआ बंद, 13वीं कलाबाज़ी बनी मुसीबत की वजह

AI की कमाल की खोज: अब महंगी नहीं रहेंगी फोन और गाड़ियों की बैटरियां, लिथियम का मिल गया विकल्प

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक