जालौन: 12 वर्षीय बच्ची से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरप्तार

उत्तर प्रदेश के जालौन में कोंच कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को 12 वर्षीय नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी पड़ोस के मकान में किराए पर रहता था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

कोंच कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली बालिका से पड़ोसी कमलेश ने दुष्कर्म किया। पीड़िता के परिजनों से मिली तहरीर के अनुसार आरोपी ने वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब बालिका घर पर अकेली थी। आरोपी कमरे में घुस आया और बालिका से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. देवेन्द्र पचौरी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी पुलिस हिरासत में है। बालिका का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। रिपोर्ट और पीड़िता के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें