शहर के अंदर भारी वाहनों पर नहीं लग पा रही रोक
भास्कर समाचार सेवा
मैनपुरी/कुरावली । कस्बा के बाहर क्षेत्र में नेशनल हाइवे का बाईपास बन जाने के बाद शहर के अंदर भारी बाहन आने से नगर में जाम के हालात बने रहते हैं। शहर में भारी बाहनों के प्रवेश पर रोक नहीं लग पा रहीं है। भारी बाहनों के कारण नगर में रोज ही जाम के हालात बने हुए है।
नगर में करीब दो साल पूर्व नेशनल हाईवे का निर्माण सिक्स लाइन के रूप में हुआ था, नगर में जाम के हालात को देखते हुए भारी बाहनों के आवागमन के लिए नगर के बाहर बाहर बाईपास मार्ग का भी निर्माण कराया गया है। जिससे कि भारी बाहन बाईपास होकर गुजर जाएं और नगर के लोगो को जाम से निजात मिल जाएं लेकिन भारी बाहन बाईपास होने के बाद भी नगर में जाम के हालात पैदा कर रहे है। भारी बाहन के चालक बाहन को बाईपास से न ले जाकर अंदर नगर के जीटी रोड से होकर ही निकाल रहे है। जिसके कारण नगर में रोज जाम के हालात बने हुए है।
शोभायात्रा के दौरान पुलिस लगाती है रोक
नगर में जब कोई शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है। तब भारी बाहनों के प्रवेश पर पुलिस बाईपास मार्ग के दोनो साइडो पर ड्यूटी करके रोक लगा देती है। तब शोभायात्रा का सफल आयोजन होता है। अन्य दिनों में भारी बाहन नगर के अंदर से होकर गुजरते है। इसलिए नगर में जाम के हालात बने रहते है।
पुलिस के रोक लगाने पर लगेगी रोक
नगर में अगर जाम के झाम से जनता को बचाना हैं तो पुलिस को चाहिए कि बाईपास मार्ग के दोनो साइडो पर पुलिस ड्यूटी लगाकर भारी बाहनो के नगर में प्रवेश पर रोक लगाई जाएं तो जाम के झाम से बचा जा सकता है। अगर ऐसा नहीं होता हैं तो रोज ही भारी बाहनों के कारण नगर में जाम के हालात बने रहे सकते है।
क्या बोले इंस्पेक्टर कुरावली
पुलिस अभी परीक्षा ड्यूटी में व्यस्त है। भारी बाहनों पर कस्बा के अंदर आने का मामला संज्ञान में है। इनपर रोक लगनी जरुरी है। परीक्षा ड्यूटी से पुलिस के खाली होते ही बाईपास के दोनो तरफ पुलिस की ड्यूटी लगाकर नगर में भारी बाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी।- विनोद कुमार, इंस्पेक्टर कुरावली थाना।