कश्मीर में आतंकियों का बड़ा हमला, पुलिस के 4 जवान शहीद

श्रीनगर : आतंकवादियों ने एक बार फिर अपना घिनौना चेहरा दिखाया है। आतंकियों ने बुधवार को शोपियां में एक बड़ा हमला किया। इस हमले में पुलिस के चार जवान शहीद हो गए। यह घटना शोपियां के अरहामा की है। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खात्मे के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

इससे पहले आज अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों में हिज्बुल का टॉप कमांडर अल्ताफ अहमद डार और उमर राशिद वानी शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने बताया कि दोनों आतंकियों की लंबे अरसे से तलाश थी।

बता दें कि हाल के दिनों में कश्मीर में आतंकी हमलों में तेजी आई है। पाकिस्तान में आम चुनाव के दौरान घुसपैठ और सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं में कमी देखी गई थी लेकिन अब वहां सरकार बनने के बाद इन घटनाओं में तेजी देखी जा रही है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

28 − 20 =
Powered by MathCaptcha