कॉन्स्टेबल जावेद अहमद डार का शव शुक्रवार को कुलगाम के परिवान से बरामद हुआ है. उनके शव पर गोलियों के निशाने मिले हैं
जम्मू-कश्मीर के शोपियां से अगवा किए गए पुलिस कॉन्स्टेबल जावेद अहमद डार की आतंकवादियों ने हत्या कर दी है. जावेद अहमद डार का शव आज यानी शुक्रवार को कुलगाम के परिवान से बरामद हुआ है. उनके शव पर गोलियों के निशान पाए गए हैं.
Jammu & Kashmir: Body of Policeman Javid Ahmad Dar has been found by locals at Kulgam's Pariwan. He was abducted by terrorists from a local medical shop in Shopian on July 5, More details awaited
— ANI (@ANI) July 6, 2018
27 साल के डार को गुरुवार शाम को अज्ञात बंदूकधारियों ने उस समय अगवा कर लिया था जब वो अपने घर के पास वाली मेडिकल स्टोर से दवाई लेने गए थे.
Abducted Constable of J&K Police Javed Ahmed Dar's Dead body found in Dangam Shopian pic.twitter.com/u8Tk2VmoSt
— Jyoti Nirmal Singh Pachnanda (@PachnandaJyoti) July 6, 2018
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डार की ताक में बैठे आतंकी अपनी कार में उनके घर वेहिल चटवाटन के पास करीब गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे से घूम रहे थे.
डार पूर्व सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस शालिंदर मिश्रा के पर्सनल सिक्युरिटी अफसर (पीएसओ) थे.
घाटी में एक महीने के अंदर यह दूसरी बार है, जब आतंकवादियों ने किसी जवान को अपना निशाना बनाया है. इससे पहले 14 जून को आतंकियों ने कॉन्स्टेबल औरंगजेब को अगवा कर यातना देने के बाद उसकी हत्या कर दी थी. सेना के 44 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान औरंगजेब ईद की छुट्टियां मनाने अपने घर जा रहे जब आतंकवादियों ने उनका अपहरण कर लिया था.
(भाषा से इनपुट)