पुलवामा में तीन आतंकियों का काम तमाम, एक जवान शहीद; 6 नागरिकों की भी मौत

पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ (फोटो-PTI)

जम्मू  | दक्षिण कश्मीर के पुलवामा इलाके में खरपोरा गाँव में आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों के मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए जबकि सेना के दो जवान भी घायल हो गए | आतंकियों के साथ मुठभेड़ अब भी जारी है | मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में सेना और पुलिस की संयुक्त टीम लगी है | मारे गए आतंकियों के शव को बरामद नहीं किया जा सका सका है मगर उसकी खोज चल रही है | अपुष्ट सूत्रों के अनुसार मारे गए आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन के होने की सम्भावना जताई गयी है |

इस एनकाउंटर के दौरान एक जवान की शहादत भी हुई है. जबकि दो जवान जख्मी हुए हैं. इसके अलावा एनकाउंटर के दौरान एक स्थानीय युवा को भी गोली लगी है, जिसके बाद हंगामा हो गया.

शनिवार सुबह पुलवामा जिले के खारपुरा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मौजूद होने की सूचना के आधार पर कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) शुरू किया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल कमांडर जहूर समेत तीन आतंकियों को मार गिराया है.

जहूर ठोकर 173 टेरीटोरियल आर्मी का सदस्य था और 2016 में सर्विस रायफल के साथ भागकर आतंकी बना था. फिलहाल, तीनों आतंकियों का शव नहीं बरामद हुआ है. सर्च ऑपरेशन चल रहा है.

गौरतलब है कि घाटी में सुरक्षाबलों के जवान लगातार आतंक विरोधी अभियान छेड़े हुए हैं. पिछले हफ्ते सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मार गिराए गए थे. इस साल कश्मीर में करीब 235 आतंकी मारे गए हैं, जिसमें ज्यादातर आतंकी स्थानीय हैं.
इसके अलावा क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए संघर्ष से 6 नागरिक भी मारे गए हैं। गोलीबारी से घायल हुए दो युवाओं की पहचान आमिर अहमद और आबिद हुसैन के रूप में हुई है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया

गया, जहां उनको मृत घोषित किया गया।

अधिकारियों ने पुलवामा में मोबाइल सेवाएं निलंबित कर दी हैं और जम्मू क्षेत्र में कश्मीर घाटी और बनिहाल शहर के बीच रेल सेवाएं रोक दी गई हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें