Janmashtami Par Kare Tulsi Ke Upay : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन करें उपाय, हर मनोकामना होगी पूरी

देशभर में जन्माष्टमी के त्योहार को लेकर धूम मची हुई है। घरों से लेकर मंदिरों तक में बड़ी ही धूम-धाम से कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां चली है। इस दिन लोग भगवान कृष्ण के बाल रूप की पूजा अर्चना करते हैं और व्रत रखते हैं, लेकिन अगर इस दिन उनकी प्रिय तुलसी से जुड़े कुछ उपाय किए जाएं तो श्रीकृष्ण बहुत ही प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति पर अपनी कृपा बरसाते हैं। आइए जानते हैं जन्माष्टमी पर तलुसी से जुड़े किन उपायों को करना चाहिए।

कृष्ण को क्यों प्रिय है तुलसी?

पौराणिक कथा के मुताबिक द्वापर युग में भगवान विष्णु ने श्रीकृष्ण के रुप में अपना आठवां अवतार लिया था और विष्णु जी को तुलसी अतिप्रिय है यही वहज है कि कृष्ण को भी तुलसी बहुत ही प्रिय है और इनकी पूजा के बिना विष्णु और कृष्ण दोनों की ही पूजा अधूरी मानी जाती है। वहीं जन्माष्टमी के मौके पर अगर आप तुलसी से जुड़े कुछ उपाय करते हैं तो बेहद ही शुभ साबित हो सकता है। 

जन्माष्टमी पर तुलसी से जुड़े उपाय

जीवन की समस्याओं को दूर करने के लिए
जन्माष्टमी के दिन तुलसी के सामने खड़े होकर भगवान श्रीकृष्ण के चार नाम गोपाल, गोविंद, देवकीनंदन और दामोदर का उच्चारण करें। इसके साथ ही ‘ओम नमो भगवते वासुदेवाय नम:’ मंत्र का जाप करें। मान्यता है कि ये उपाय आपके जीवन की सभी समस्याओं को दूर कर सकता है। 

आर्थिक तंगी को खत्म करने के लिए
कहा जाता है कि जन्माष्टमी के दिन कृष्ण की पूजा में माखन का भोग जरूर लगाना चाहिए। साथ ही उसमें तुलसी के पत्ते रखना ना भूलें। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है। 

तरक्की के लिए
आगर आप नौकरी या बिजनेस में तरक्की पाना चाहते हैं, तो जन्माष्टमी के दिन तुलसी माता को लाल रंग की चुनरी चढ़ाएं। ऐसा करने पर आपके जीवन में तरक्की के रास्ते खुलने लगते हैं।

सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए
इसके अलावा तुलसी के सामने घी का दीपक जलाकर तुलसी माता की 11 बार परिक्रमा करें। ऐसा करने पर जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है।  

वैवाहिक जीवन के लिए
जन्माष्टमी के दिन घर में तुलसी का पौधा लगाने से वैवाहिक जीवन में आ रही दिक्कतें दूर हो जाती हैं और दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है।

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। हम  इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें