जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के सांसद व फिल्म अभिनेता मनोज तिवारी रविवार को बदलापुर विधानसभा के हरिहरपुर सिंगरामऊ में विधान सभा बदलापुर से भाजपा प्रत्याशी चन्द्र मिश्रा के एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित कहा कि आप सेवक चुनाव नही लड़ रहा है बल्कि आप सभी चुना लड़ रहे है, भाइयो यह आप सभी के मान एंव इज्जत का सवाल है। उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि मोदी ,योगी डबल इंजन की सरकार की सरकार ने जो भी कार्य किया है वह एक अनूठा है। उन्हीने विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा द्वारा विधान सभा मे कराए गए एक एक कार्योएंव गम्भीर बीमारियों में लोगो को नए जीवन देने कीजानकारी दी।
यूपी में बोले गुंडा-माफिया के डोज़र बा, बाबा का बुलडोजर बा : मनोज तिवारी
भोजपुरियां में मनोज तिवारी ने कहा कि मन्दिर अब बनने लगा है, भगवा चढ़ने लगा है, काशी अब सजने लगा है ,बदलापुर गरजने लगा है, हमारा भाई रमेशवा चढ़ने लगा,उपस्थित जनसैलाब ने जोरो का ठहाका लगाते हुए परिसर जय श्री राम के नारों से गुंजा और लोगो ने कहा भैया रमेश मिश्रा चुनाव भारी मतों से जीतेंगे।पुनः उन्होनेकेन्द्र और प्रदेश सरकार के कार्यो का बखान करते हुए कहा कि अब विजली रानी पूछ कर जाती है। तोहन लोगन जानत बॉटल , लोगोने हाथ उठाकर समर्थन किया।
पुनः प्रदेश सरकार केबारे में कहा कि इंटर मीडिएट बेटी को स्कूटी पहुच जाएगी उन्होंने भाजपा प्रदेश सरकार के घोषणापत्रो की जानकारी दी और कहा कि अब किसानों को बिनली फ्री में, होली / दीवाली पर सिलेंडर फ्री में। पुनः जोर देकर पूरे दावे के साथ कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के प्रति जो जोश दिखाई पड़ रहा है उससे साफ लग रहा है कि इस बार 325 से 326 सीट आ जाये आप लोग आश्चर्य चकित मत होना। उन्होने नेहा राजपूत के गाने का जवाब देते हुए कहा कि यूपी में सुरक्षा बा, जन-जन के रक्षा बा, शासन बड़ी अच्छा बा, गुंडा-माफिया के डोज़र बा, बाबा का बुलडोजर बा।
मनोज तिवारी ने कहा कि यूपी जमीन केवल बीजेपी के है बाकी सब हवा में है। डिम्पल यादव पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि उन्होने भगवा रंग को जंग बता दिया। यह उनकी सोच है। मनोज ने इस पर भी हिन्दू कार्ड खेलते हुए कहा कि हमारी संस्कृति, और सभ्यता व उत्तर प्रदेश के प्रति जहां की धरती में कृष्ण पैदा हुए, राम पैदा हुए, कबीर पैदा हुए, जहां की धरती में माँ विन्ध्वासिनी, जहां की धरती में करोड़ो देवी देवता….जहां की धरती में एक से एक महान विद्वान है, वो अगर भगवा रंग को लोहे की जंग समझते हैं तो आप समझ सकते है वे 20% से ज्यादा किसी की पसंद नहीं हो सकते।
कार्यक्रम के अंत उपस्थित लोगों भाजपा बिधान सभा प्रत्याशी रमेश चन्द्र मिश्रा को जीत का माला पहनाकर उमड़े जनसभा में जनसैलाब से हाथ उठवाकर संकल्प देते हुए जय श्री राम के नारे लगवाएं। और कहा कि बी जे पी का जो परिवार निषाद पार्टी,/ अपना दल ये लोग मलाई खाने हेतुप्रत्याशी नही खड़ा किये है, आम जनता की भलाई के लिए रमेश चन्द्र मिश्रा को खड़ा किये है, देखने से ऐसा लग रहा है रमेश भाई सभी का है। उमड़ी भीड़ बोल रही है। कार्यक्रम भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी को माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रमक का संचालन पूर्व बिधानसभा संयोजक पंकज मिश्रा ने किया
इस मौके पर वक्ताओं में विधायक रमेश चन्द्र मिश्रा , पूर्व मंत्री सुभाष पांडेय राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी , जिलाध्यक्षपुष्प राज सिंह ,जिला संयोजकअखिलेश मिश्रा अखिल मिश्र, वरिष्ठ नेता मिथिलेश सिंह, विनोद शर्मा वरिष्ठ नेता राजेसज जे0 सिंह, सत्यम सिंह विनोद मौर्य , बलवीरगौड़ गंगा प्रसाद सिंह जय सिंह सहित अन्य रहे। इस अवसर परजिला मंत्री सुनील तिवारी , उदय राज पटेल, राज नारायण पटेल, सुरेश चौहान, विनोद तिवारी ,अजय सिंह, साहेब लाल चौधरी, गुड्डू प्रधान , अंकुश सिंह अशोक सिंह पूर्व प्रधान अवधेश यादव, अवधेश उपाध्याय ,लक्ष्मी कांत मिश्रा , ब्रह्म राज तिवारी।