जौनपुर। उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एवं एडीआर के द्वारा मतदाता जागरूकता के तहत धनेश्वर यादव महिला महाविद्यालय मोकलपुर ,नेवादा में रंगोली व मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया! जिलाध्यक्ष विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ राममूरत यादव कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वच्छ और ईमानदार छवि के प्रत्याशियों को अपना वोट दें अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपना मतदान अवश्य करें ।
महाविद्यालय की शिक्षिका डॉ0 साधना यादव व डॉ0 अमृता यादव ने कहा कि आपका वोट खरीदने का प्रयास प्रत्याशी करेंगे इसमें सफल ना होने पर उसे जबरदस्ती अपने पक्ष में करना चाहेंगे मतदाता को चाहिए कि किसी भी प्रत्याशी से शराब, नगद कपड़ा उपहार, चुनाव के समय कतई न लें महाविद्यालय के शिक्षक डॉक्टर नीरज डॉक्टर हरिप्रसाद ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हम सभी को वोट करना चाहिए,वोट के दिन को उत्सव के रूप में मनाये।
मतदाता जागरूकता रंगोली प्रतियोगिता में प्रीति यादव प्रथम, सीमा द्वितीय, अंजली तृतीय मेहंदी में संजना प्रथम स्थान प्राप्त किया ! मुख्य रूप से संजना, नीतू, पूजा, अंजनी, प्रीति सहित आदि लोग उपस्थित रहे! कार्यक्रम का संचालन डॉ0 नंदिनी यादव व डॉ0अजय सिंह ने किया! सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कंचन यादव,व एडीआर के प्रतिनिधि रमेश यादव ने किया।